सार
सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (SSO) पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या समकक्ष की डिग्री होना आवश्यक है।
करियर डेस्क. सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से वैकेंसी जारी हुई है। ESIC ने 93 पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार ESIC ने यह भर्ती सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर निकाली है। इसमें अप्लाई करने से पहले ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वैकेंसी की पूरी डिटेल्स देखे। अप्लाई करने की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो गई है व इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 12 अप्रैल तक का समय है।
इसे भी पढ़ें- AICTE CMAT 2022: सीमैट परीक्षा 2022 की तारीखों का ऐलान, 18 मार्च तक ही कर सकते हैं आवेदन
कौन कर सकता है अप्लाई (Elegibility for Apply)
सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (SSO) पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या समकक्ष की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास कम्प्यूर की जानकारी होना जरूरी है।
कैसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स सबसे पहले ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर रिसर्च करें।
यहां होम पेज पर Recruitment ऑप्शन को क्लिक करें।
यहां रिक्रूटमेंट ऑप्शन में आपको ESIC Social Security Officer / Manager Grade II / Superintendent Online Form 2022 के लिंक को क्लिक करें।
Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए आवश्यक जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरे।
एप्लीकेशन पूरा होने के बाद हार्ड कॉपी के लिए प्रिंट ले लें।
आयु सीमा और सिलेक्शन
इस भर्ती के लिए 21 से 27 वर्ष तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के कैंटिडेट्स को नियमानुसार आयु में छूट का प्रावधान किया गया है।अधिक जानकारी के लिए ESIC के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य देखे। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन तीन चरणों की परीक्षा के बाद किया जायेगा जो प्रारिम्भिक व मुख्य के दो स्टेज व तीसरे चरण में कंप्यूटर स्किल टेस्ट रहेगा। कंप्यूटर स्किल टेस्ट में कैंडिडेट्स से एमएसवर्ड, पावर पॉइंट एवं एक्सेल जैसे कंप्यूटर एप्लीकेशन का टेस्ट लिया जाएगा। बता दें कि प्रीलिम्स व मेन दोनों ऑब्जेक्टिव टेस्ट होंगे।