Diwali 2022 : एमपी से पश्चिम बंगाल तक.. जानें दिवाली पर किस राज्य में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

दिवाली और भाई दूज को लेकर स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। कई राज्य ने भाई दूज की छुट्टी का भी ऐलान कर दिया है। वहीं, कई जगह सिर्फ दिवाली की ही छुट्टी है। कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां सूर्यग्रहण के दिन भी अवकाश की घोषणा की गई है।
 

करियर डेस्क : देश में दिवाली (Diwali 2022) का जश्न चल रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का उत्साह चरम पर है। स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं। लोग फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिवाली के खास मौके पर देश के कई राज्यों में स्कूल बंद (School Holidays) चल रहे हैं। कई राज्य ऐसे हैं, जहां सिर्फ दिवाली की छुट्टी है तो कुछ राज्यों में छुट्टियां भाई दूज ( Bhai Dooj 2022) तक बढ़ा दी गई है। आइए जानते हैं किस राज्य में दिवाली की छुट्टी कब तक है और कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे..

मध्यप्रदेश- एमपी में दिवाली समेत अन्य फेस्टिवल की छुट्टियां 27 अक्टूबर, 2022 तक है। यानी 27 अक्टूबर तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद हैं।

Latest Videos

हरियाणा- स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार हरियाणा में भी 27 अक्टूबर, 2022 गुरुवार तक स्कूल बंद रहेंगे। राज्य में भाई दूज के अवसर पर भी स्कूल बंद रखने के आदेश हैं।

पश्चिम बंगाल- यहां काली पूजा और दिवाली को लेकर फिलहाल अभी स्कूल बंद हैं लेकिन छुट्टियों को लेकर राज्य स्तरीय किसी भी तरह की घोषणा नहीं हुई है।

ओडिशा- ओडिशा सरकार की तरफ से दिवाली की छुट्टी के साथ ही 25 अक्टूबर, 2022 को लगने वाले सूर्य ग्रहण के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। एक आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, मंगलवार को भी सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, अदालत और बैंक बंद रहेंगे।

असम- असम में भी दिवाली और काली पूजा के खास मौके पर 25 अक्टूबर को अवकाश की घोषणा की गई है। कोकोराझार, चिरांग, बक्सा, तामूलपुर और उदलगुरी जिलों में भी छुट्टियां हैं।

तेलंगाना- राज्यभर के स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों में दिवाली की छुट्टी 24 अक्टूबर, 2022 तक है।

तमिलनाडु- राज्य में दिवाली की छुट्टी 24 और 25 अक्टूबर तक है। इन दो दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। फिलहाल अभी भाई दूज की छुट्टी की कोई घोषणा नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें
शिक्षा विभाग का दिवाली 'गिफ्ट' : 11000 से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

CTET 2022 का इंतजार खत्म ! CBSE ने जारी किया नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से आवेदन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh