इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
करियर डेस्क. DSSSB Recruitment 2021: नौकरी की तलाश में युवाओं के लिए राजधानी में नौकरी का शानदार मौका है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न 1809 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिनके लिए आवेदन 15 मार्च 2021 से शुरू हो जाएंगे। इन पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन 15 मार्च 2021 से शुरू हो जाएंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 14 अप्रैल 2021 है। कैंडिडेट् को 14 अप्रैल तक आवेदन शुल्क जमा कर दें।
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
डीएसएसएसबी ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनके लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रोफेशनल कोर्स वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क और उम्र सीमा
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है। महिलाओं के लिए भी कोई आवेदन शुल्क नहीं है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
इस तरह करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन करें
आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।
आवेदन में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है।