
करियर डेस्क : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एडमिशन (DU UG Admission 2022) लेने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर आ रही है। डीयू दूसरे राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट (CSAS 2nd Round Allocation List) आज जारी करने जा रहा है। डीयू यूजी में एडमिशन कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा admission.uod.ac.in पर भी आवंटन लिस्ट चेक कर सकते हैं। अलॉटमेंट रिजल्ट आज शाम 5 बजे के बाद आएगा।
कब-कब क्या करना होगा
ऐसे छात्र जिन्हें सेकेंड राउंड के यूजी एडमिशन के लिए सीट अलॉट की जाएगी। उन्हें कल से यानी 31 अक्टूबर, 2022 से 1 नवंबर, 2022 तक अपने अलॉटमेंट को कंफर्म करना होगा। इसके बाद 2 नवंबर, 2022 तक कॉलेज ऑनलाइन इस रजिस्ट्रेशन को वैरिफाई करेंगे। 3 नवंबर, 2022 तक छात्र अपनी फीस सबमिट कर सकेंगे।
2nd राउंड की महत्वपूर्ण तारीखें
हाई प्रीफेंस री-ऑर्डर विंडो ओपन- 25 से 27 अक्टूबर, 2022
डीयू की सेकेंड लिस्ट- 30 अक्टूबर, 2022
आवंटित सीट स्वीकार करने की तारीख- 31 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2022
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वैरिफिकेशन- 31 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2022
एडमिशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 3 नवंबर, 2022
डीयू एडमिशन से जुड़ी ये जानकारी भी जानें
डीयू सीएसएएस के पहले राउंड आवंटन के खिलाफ कुल 35,388 छात्रों ने सीटों को अपग्रेड करने का ऑप्शन सेलेक्ट किया है। 15,398 स्टूडेंट्स ने पहले राउंड के रिजल्ट में अपनी सीटों को फ्रीज करने का ऑप्शन चुना है। डीयू की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की काउंसलिंग के पहले फेज में डीयू में 80,000 से ज्यादा 80,164 सीट अलॉट की गई हैं। जिसमें से 72,865 स्टूडेंट्स ने ही कॉलेज और कोर्स को एक्सेप्ट किया है। पहले राउंड में अब तक 59,100 छात्रों ने एडमिशन फीस और बाकी की प्रक्रिया पूरी की है।
इसे भी पढ़ें
CTET 2022: सीटेट एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग की न लें टेंशन, इस तरह करें तैयारी
https://hindi.asianetnews.com/career/ctet-2022-exam-pattern-syllabus-previous-years-papers-exam-date-stb-rkgukc
Delhi University : क्या पहले राउंड की काउंसलिंग में नहीं ले पाए एडमिशन? करें ये काम
https://hindi.asianetnews.com/career/delhi-university-du-2022-did-not-get-admission-in-1st-round-counselling-know-about-spot-round-stb-rkgf5v
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi