
करियर डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने मांग की है कि कोविड-19 महामारी की वजह से परीक्षा पास करने के लिए एक्सट्रा चॉन्स दिए जाने चाहिए। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने मंगलवार को दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में विरोध-प्रदर्शन भी किया। उम्मीदवारों की मानें तो महामारी के बीच उन्होंने परीक्षा में बैठने का चॉन्स खो दिया।
अभ्यर्थियों की दलील है कि वे महामारी की वजह से ठीक से तैयारी नहीं कर पाए, जिससे परीक्षा पास करने का प्रयास विफल हो गया। अब यूपीएससी को पास करने के लिए एक और एक्स्ट्रा चॉन्स दिया जाना चाहिए। अभ्यर्थियों ने दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में विरोध प्रदर्शन भी किया। उनका कहना है एसएससी (जीडी) और अग्निवीरर को कोविड की वजह से अतिरिक्त प्रयास दिए गए थे।
दो साल की छूट और दो एक्स्ट्रा चॉन्स
उम्मीदवारों का कहना है कि अगर सरकार एसएससी (जीडी) और अग्निवीर के उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा चॉन्स दे सकती है, तो वह हमारे लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकती। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, कुछ उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें दो एक्स्ट्रा चॉन्स और उम्र सीमा में दो साल की छूट दी जाए। उम्मीदवारों के मुताबिक, हम यूपीएससी सिविल सर्विस को क्लियर करने के लिए आयु सीमा में दो साल की छूट और दो अतिरिक्त प्रयास चाहते हैं।
सभी के लिए प्रयास हो रहे, हमारे लिए क्यों नहीं सोचा जा रहा
उम्मीदवारों का कहना है कि क्या कोरोना महामारी की वजह से हम प्रभावित नहीं हुए। अगर सरकार एमएसएमई (लघु एवं मध्यम औद्योगिक) क्षेत्र को उठाने के लिए कर्ज माफ कर सकती है, तो यूपीएससी उम्मीदवारों को छूट क्यों नहीं दे सकती। यह सिर्फ लाशें नहीं हैं बल्कि, हमारे सपने भी हैं, जो कोरोना महामारी के दौरान जल गए थे।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi