DU,BHU,JNU समेत देश की 43 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर की 6 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, देखिए पूरी लिस्ट

देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फैकल्टी के कई पोस्ट खाली है। लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्रालय की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। सबसे ज्यादा प्रोफेसर के पद दिल्ली यूनिवर्सिटी में खाली है। इसके बाद अन्य विश्वविद्यालयों में भी रिक्तियां हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2022 5:59 AM IST

करियर डेस्क : देश की 43 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी की 6,549 पोस्ट खाली हैं। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) की तरफ से संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इन खाली पदों में 1761 पद ओबीसी कैटेगरी, 988 एससी कैटेगरी, 576 पद एसटी कैटेगरी और बाकी जनरल कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ही 900 पद खाली
मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी में ही प्रोफेसर्स के 900 पद खाली हैं। DU में 248 गेस्‍ट टीचर्स हैं। इसके अलावा एडहॉक पर 52 शिक्षक पढ़ा रहे हैं, जबकि 1,044 कॉन्‍ट्रैक्‍ट आधार पर काम कर रहे हैं। डीयू में जो 900 पद खाली हैं, उनमें 244 पद ओबीसी, 138 पद एससी, 70 पद एसटी और बाकी जनरल कैटेगरी के लिए हैं।

Latest Videos

किस विश्वविद्यालय में कितने पद खाली
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (AU)- 622 पद
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)- 532 पद
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)- 498 पद
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)- 326 पद

कब तक भरे जाएंगे ये पद
इन खाली पदों को कब तक भरा जाएगा, इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से एडहॉक प्रोफेसर्स को पर्मानेंट करने को लेकर किसी भी तरह का प्रस्ताव नहीं है। शिक्षा मंत्रालय और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी यूजीसी समय-समय पर सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से नियमित आधार पर भर्तियां करने की अपील की है। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 4,807 पदों की भर्ती के लिए अगस्त, 2021 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसकी चयन प्रक्रिया जारी है। जल्दी ही यह पूरी कर ली जाएगी।

इसे भी पढ़ें
IGNOU July Session Registration 2022: जुलाई सेशन की रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

यूपी से एमपी तक सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, जानें कहां-कहां मिलेगी प्राथमिकता

Share this article
click me!

Latest Videos

CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts