Published : Apr 30, 2025, 03:56 PM ISTUpdated : May 01, 2025, 09:07 AM IST
10 Best Courses After 12th: बारहवीं के बाद क्या करें उलझन में हैं? मेडिकल और इंजीनियरिंग से हटके नए जमाने के 10 टॉप कोर्स की जानकारी यहां दी गई है। जानिए कहां से करें पढ़ाई, कोर्स कंप्लीट करने के बाद क्या हैं करियर ऑप्शन, पैकेज डिटेल।
अगर आप 12वीं के बाद सिर्फ मेडिकल या इंजीनियरिंग तक सीमित नहीं रहना चाहते, तो ये 10 कोर्स आपके करियर को न सिर्फ अलग दिशा देंगे, बल्कि आपको आने वाले समय की जरूरतों के लिए तैयार भी करेंगे। अब फैसला आपके हाथ में है क्या आप भीड़ में चलेंगे या खुद की अलग राह बनाएंगे?
211
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML)
आज का दौर तकनीक का है और AI–ML उसकी रीढ़ बन चुके हैं। ये कोर्स कंप्यूटर साइंस और डेटा को जोड़कर स्मार्ट फैसले लेने वाली तकनीकें सिखाते हैं।
कोर्स अवधि: 1 से 4 साल (डिप्लोमा/डिग्री अनुसार)
योग्यता: 12वीं PCM स्ट्रीम से पास + मैथ्स जरूरी (कुछ कोर्स में एंट्रेंस टेस्ट)
कहां से करें: IITs, IIIT Hyderabad, UpGrad, Great Learning
फीस: ₹2 लाख से ₹8 लाख तक
क्या बनेंगे: AI इंजीनियर, मशीन लर्निंग एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट
सैलरी पैकेज: शुरुआत में ₹6–8 लाख/साल, अनुभव के साथ ₹20 लाख+
311
डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स
हर कंपनी को आज डेटा की जरूरत है। ग्राहक की पसंद से लेकर मार्केट ट्रेंड तक सब कुछ। इस कोर्स में आप डेटा का विश्लेषण करके बिजनेस डिसीजन लेने सीखते हैं।
कोर्स अवधि: 6 महीने से 2 साल (सर्टिफिकेट/PG डिप्लोमा)
योग्यता: 12वीं के बाद ग्रेजुएशन बेहतर, मैथ्स/सांख्यिकी की समझ जरूरी