CBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 कब आएगा, SMS, DigiLocker से कैसे चेक करें? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Published : Apr 28, 2025, 03:01 PM ISTUpdated : Apr 28, 2025, 03:05 PM IST

CBSE Result 2025 Date: सीबीएसई रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। जानिए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब आएंगे, SMS और डिजिलॉकर से कैसे करें चेक, डायरेक्ट लिंक और जरूरी अपडेट।

PREV
18
CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) से 10वीं और 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। हर साल की तरह इस बार भी बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद से ही स्टूडेंट्स और पैरेंट्स में रिजल्ट को लेकर एक्साइटमेंट है।

28
CBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट कब आयेगा 2025?

CBSE ने अभी तक रिजल्ट की फिक्स डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मई के पहले या दूसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं, बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए SMS, डिजिलॉकर और ऑफिशियल वेबसाइट्स के जरिए रिजल्ट चेक करने की सुविधा भी दी है। आइए जानते हैं, अभी तक क्या है लेटेस्ट अपडेट और कैसे चेक कर सकते हैं अपना CBSE 10th 12th रिजल्ट 2025 सबसे पहले।

38
क्या है CBSE रिजल्ट 2025 का लेटेस्ट अपडेट?

CBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी करने की डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मई 2025 के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी कर सकता है। CBSE बोर्ड आमतौर पर रिजल्ट रिलीज से 1-2 दिन पहले ऑफिशियल नोटिस जारी करता है।

48
सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 कहां चेक करें?

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ ही स्टूडेंट्स को मार्कशीट डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट पर भी मिलेगी।

58
CBSE 10th 12th रिजल्ट SMS से कैसे चेक करें?

अगर वेबसाइट स्लो हो जाए या सर्वर डाउन हो तो स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी अपनी 10वीं या 12वीं सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देख सकते हैं। तरीका जानिए- अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं। टाइप करें: CBSE10<स्पेस>रोल नंबर (10वीं के लिए) या CBSE12<स्पेस>रोल नंबर (12वीं के लिए)। इसे भेजें 7738299899 पर। कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा।

68
डिजिलॉकर से CBSE रिजल्ट और मार्कशीट कैसे चेक करें?

डिजिलॉकर से छात्र न सिर्फ आप सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं, बल्कि डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं। तरीका ये रहेगा-

  • डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और OTP डालें।
  • 'CBSE' सेक्शन में जाएं।
  • वहां से 10वीं या 12वीं रिजल्ट, मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ध्यान दें, डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के लिए CBSE ने स्टूडेंट्स के रोल नंबर पहले से लिंक कराए होते हैं।
78
CBSE रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स कौन-कौन है?
  • cbse.gov.in
  • results.cbse.nic.in
  • digilocker.gov.in
  • सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 आने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र इन ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं और अपना प्रोविजनल स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
88
सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स?

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक करते समय स्टूडेंट्स को अपनी कक्षा अनुसार उनके बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID तैयार रखना चाहिए। इससे रिजल्ट देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories