Logical Reasoning Quiz with Solutions: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं? रीजनिंग और पजल में महारत हासिल करना चाहते हैं? ये दिमागी कसरत वाले सवाल आपकी तैयारी को परखेंगे और आपको सफलता के करीब लाएंगे। सॉल्व करके देखें।
अगर आप SSC, बैंक या UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो रीजनिंग और पजल जैसे सेक्शन को नजरअंदाज नहीं कर सकते। ये ऐसे सेक्शन हैं जो आपका सिलेक्शन तय कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं दिमागी पहेलियां, ब्लड रिलेशन, वर्ड पजल और मैथ्स पजल जैसे सवाल, जो अक्सर इन परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। हर सवाल के साथ मिलेंगे ऑप्शन और सही जवाब, ताकि आप तुरंत अपने जवाब को चेक कर सकें और बेहतर प्रैक्टिस कर सकें।
211
Blood Relation Question: 1
प्रश्न: रवि की मां, सीमा, अनिल की बहन है। अनिल का बेटा, अजय, रिया का पिता है। तो रिया का रवि से क्या रिश्ता है?