
Rajasthan High Court Recruitment 2025: अगर आप भी 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने चपरासी (Class IV) और ड्राइवर के कुल 5729 पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती राज्य के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, ज्यूडिशियल एकेडमी और लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के लिए की जाएगी। इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2025 से शुरू होंगे।
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। देवनागरी लिपि में हिंदी पढ़ने-लिखने की जानकारी होनी चाहिए। राजस्थानी संस्कृति की समझ होनी चाहिए। ड्राइवर पद के लिए मान्य ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य।
चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा 85 अंक की होगी, जिसमें हिंदी (10वीं स्तर) 50 प्रश्न, अंग्रेजी 10 प्रश्न, राजस्थानी संस्कृति और भाषा 25 प्रश्न का होगा। परीक्षा का कुल समय 2 घंटे का होगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा के बाद इंटरव्यू 15 अंकों का होगा। हालांकि, उम्मीदवार इंटरव्यू के विरोध में हैं और लिखित परीक्षा को 100 अंकों का करने की मांग कर रहे हैं।
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती परीक्षा में चयनित कैंडिडेट की प्रोबेशन अवधि 2 साल की होगी। इस दौरान वेतन ₹12,400 मंथली मिलेंगे। स्थायी होने के बाद सैलरी ₹17,700 से ₹56,200 (पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुसार) दिए जाएंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट की इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज अलग-अलग आवेदन शुल्क भरना होगा। जिसमें सामान्य/क्रीमी लेयर OBC/अन्य राज्य के उम्मीदवारों को ₹650, OBC/EWS (राजस्थान) के उम्मीदवारों को ₹550, SC/ST/पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को ₹450, दिव्यांग (PWD) आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। यदि आवेदन पत्र में कोई गलती या अधूरी जानकारी होती है, तो फॉर्म रद्द किया जा सकता है।
राजस्थान हाईकोर्ट की यह भर्ती उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो 10वीं पास करके सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार hcraj.nic.in पर जाकर 27 जून से आवेदन कर सकते हैं। समय रहते सही डॉक्यूमेंट्स और जानकारी के साथ आवेदन करना जरूरी है ताकि कोई गलती न हो।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi