IOAA 2025: खगोल विज्ञान ओलंपियाड के लिए भारत के 5 छात्रों का चयन, जानिए कौन हैं ये होनहार

Published : Jun 13, 2025, 12:12 PM ISTUpdated : Jun 13, 2025, 12:19 PM IST
IOAA 2025 India Team

सार

IOAA 2025 India Team: IOAA 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 5 होनहार छात्रों से मिलिए। इनका सेलेक्शन IISER मोहाली में कठिन ट्रेनिंग के बाद हुआ है। प्रतियोगिता मुंबई में होगी जिसमें दुनियाभर के प्रतिभाशाली छात्र भाग लेंगे। जानिए पूरी डिटेल।

IOAA 2025: खगोल विज्ञान (Astronomy) और खगोल भौतिकी (astrophysics) में भारत का झंडा बुलंद करने के लिए चुने गए 5 होनहार छात्रों की टीम अब International Olympiad on Astronomy and Astrophysics (IOAA 2025) में भाग लेगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इस साल अगस्त में मुंबई में आयोजित होने जा रही है और भारत की यह टीम देशभर से चुने गए प्रतिभाशाली छात्रों में से निकली है।

IOAA 2025 India Team: IISER मोहाली में हुआ चयन और प्रशिक्षण

इस टीम का चयन हाल ही में IISER मोहाली में आयोजित OCSC (Orientation-cum-Selection Camp) के दौरान हुआ, जहां 37 छात्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। ये छात्र Indian National Astronomy Olympiad में शानदार प्रदर्शन के बाद इस कैंप के लिए चुने गए थे। रिपोर्ट के अनुसार कुल 54 छात्रों ने इस कैंप के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन उनमें से 37 ने भाग लिया और 5 छात्रों का फाइनल सेलेक्शन किया गया।

कौन हैं भारत की IOAA 2025 टीम के 5 होनहार छात्र

भारत की IOAA 2025 टीम के 5 होनहार स्टूडेंट्स में शामिल हैं-

  • आरुष मिश्रा
  • सुमंत गुप्ता
  • बनिब्रता माजी
  • पाणिनी
  • अक्षत श्रीवास्तव

ये पांचों छात्र अब IOAA 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसमें दुनियाभर के होनहार खगोल वैज्ञानिक छात्र हिस्सा लेंगे।

प्रदर्शन के आधार पर मिले विशेष अवॉर्ड

आरुष मिश्रा को उनके संपूर्ण प्रदर्शन के लिए CL भट्ट मेमोरियल अवॉर्ड दिया गया। सुमंत गुप्ता ने ऑब्जर्वेशनल टेस्ट में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए। अक्षत श्रीवास्तव को थ्योरी और डेटा एनालिसिस दोनों कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।

OCSC कैंप में ट्रेनिंग में क्या-क्या हुआ खास?

OCSC कैंप में छात्रों को टेलीस्कोप चलाने, आकाश निरीक्षण, थ्योरी क्लासेस और प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसी महत्वपूर्ण चीजों की ट्रेनिंग दी गई। इस बार, IOAA की मेजबानी HBCSE-TIFR मुंबई द्वारा की जा रही है, इसलिए प्रशिक्षण और चयन का जिम्मा IISER मोहाली को सौंपा गया था। इस ट्रेनिंग में IIT कानपुर, IUCAA पुणे, NISER भुवनेश्वर जैसे संस्थानों के एक्सपर्ट्स ने भी योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- UPSC GK Questions with Answers: जनरल नॉलेज के टॉप 50 सवाल-जवाब जो बार-बार पूछे जाते हैं

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए