
IOAA 2025: खगोल विज्ञान (Astronomy) और खगोल भौतिकी (astrophysics) में भारत का झंडा बुलंद करने के लिए चुने गए 5 होनहार छात्रों की टीम अब International Olympiad on Astronomy and Astrophysics (IOAA 2025) में भाग लेगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इस साल अगस्त में मुंबई में आयोजित होने जा रही है और भारत की यह टीम देशभर से चुने गए प्रतिभाशाली छात्रों में से निकली है।
इस टीम का चयन हाल ही में IISER मोहाली में आयोजित OCSC (Orientation-cum-Selection Camp) के दौरान हुआ, जहां 37 छात्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। ये छात्र Indian National Astronomy Olympiad में शानदार प्रदर्शन के बाद इस कैंप के लिए चुने गए थे। रिपोर्ट के अनुसार कुल 54 छात्रों ने इस कैंप के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन उनमें से 37 ने भाग लिया और 5 छात्रों का फाइनल सेलेक्शन किया गया।
भारत की IOAA 2025 टीम के 5 होनहार स्टूडेंट्स में शामिल हैं-
ये पांचों छात्र अब IOAA 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसमें दुनियाभर के होनहार खगोल वैज्ञानिक छात्र हिस्सा लेंगे।
आरुष मिश्रा को उनके संपूर्ण प्रदर्शन के लिए CL भट्ट मेमोरियल अवॉर्ड दिया गया। सुमंत गुप्ता ने ऑब्जर्वेशनल टेस्ट में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए। अक्षत श्रीवास्तव को थ्योरी और डेटा एनालिसिस दोनों कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।
OCSC कैंप में छात्रों को टेलीस्कोप चलाने, आकाश निरीक्षण, थ्योरी क्लासेस और प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसी महत्वपूर्ण चीजों की ट्रेनिंग दी गई। इस बार, IOAA की मेजबानी HBCSE-TIFR मुंबई द्वारा की जा रही है, इसलिए प्रशिक्षण और चयन का जिम्मा IISER मोहाली को सौंपा गया था। इस ट्रेनिंग में IIT कानपुर, IUCAA पुणे, NISER भुवनेश्वर जैसे संस्थानों के एक्सपर्ट्स ने भी योगदान दिया।
ये भी पढ़ें- UPSC GK Questions with Answers: जनरल नॉलेज के टॉप 50 सवाल-जवाब जो बार-बार पूछे जाते हैं