
Pilot Salary in India 2025: भारत में पायलट की नौकरी ना सिर्फ एक प्रेस्टिजियस प्रोफेशन है, बल्कि ये उन चुनिंदा करियर ऑप्शनों में से एक बन चुका है जिसमें शुरू से ही शानदार सैलरी मिलती है। चाहे महिला हों या पुरुष, दोनों की कमाई बराबर है क्योंकि एविएशन सेक्टर में पे स्केल पूरी तरह से रैंक और उड़ान घंटों (फ्लाइट आवर्स) पर आधारित होता है। तो चलिए जानते हैं 2025 में कमर्शियल पायलट, प्राइवेट पायलट और एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट (ATPL) की मंथली इनकम कितनी होती है? किन बातों पर उनकी सैलरी निर्भर करती है और पायलट बनने पर मिलने वाली शानदार सुविधाएं क्या-क्या हैं?
जिन पायलट्स के पास CPL (Commercial Pilot License) होता है और वो इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा, स्पाइसजेट जैसी बड़ी एयरलाइंस में काम करते हैं, उनकी सैलरी ₹1.5 लाख से ₹6 लाख प्रति माह तक हो सकती है। फ्रेशर पायलट्स (First Officer) की इनकम ₹1.5 से ₹2.5 लाख/माह तक रहती है। वहीं अनुभव वाले कैप्टन/कमांडर को ₹6 लाख+ तक हर महीने मिलते हैं, जिसमें फ्लाइंग अलाउंस, नाइट ड्यूटी और लेओवर पे शामिल होते हैं।
प्राइवेट पायलट आमतौर पर कॉरपोरेट जेट्स या चार्टर्ड प्लेन्स उड़ाते हैं। इनकी सैलरी ₹1 लाख से ₹4 लाख प्रति माह तक हो सकती है। ये पायलट पब्लिक ट्रांसपोर्ट उड़ाने के लिए लाइसेंस प्राप्त नहीं होते, लेकिन इनकी कमाई भी अच्छी होती है, खासकर एक्सपीरियंस बढ़ने के बाद।
ATPL होल्डर पायलट्स ज्यादातर इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ाते हैं और बड़ी एयरलाइनों के वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट जैसे Boeing 777 या Airbus A350 ऑपरेट करते हैं। इनकी मासिक इनकम ₹5 लाख से शुरू होकर ₹8 लाख या उससे ज्यादा हो सकती है। ट्रेनिंग, एयरक्राफ्ट टाइप और सीनियरिटी भी सैलरी तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
भारत में महिला और पुरुष पायलट्स को बराबर वेतन दिया जाता है। एविएशन सेक्टर में नियमों के चलते कोई जेंडर पे गैप नहीं होता। खास बात ये है कि भारत में महिला पायलट्स की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा (लगभग 15%) है।
कौन-सा एयरक्राफ्ट उड़ाते हैं (Airbus A320, Boeing 737 या वाइड-बॉडी जेट्स)। कुल फ्लाइंग आवर्स और अनुभव, डोमेस्टिक रूट है या इंटरनेशनल, अलाउंस जैसे नाइट फ्लाइंग, लेओवर पे, फ्लाइट टाइम बोनस आदि भी मिलते हैं।
फ्री या डिस्काउंटेड फ्लाइट टिकट्स पायलट और उनके परिवार के लिए। मेडिकल इंश्योरेंस, प्रोविडेंट फंड और रिटायरमेंट बेनिफिट्स। सालाना बोनस, हाउसिंग अलाउंस और ट्रेनिंग सपोर्ट। करियर ग्रोथ और जॉब सिक्योरिटी भी काफी मजबूत होती है।
2025 में पायलट बनना भारत के युवाओं के लिए न सिर्फ एक सपना है बल्कि एक शानदार करियर भी है। ₹1 लाख से ₹8 लाख तक की मासिक सैलरी के साथ यह प्रोफेशन अब टॉप हाई-पेइंग करियर में शामिल है। खास बात ये है कि पुरुष और महिला दोनों को समान वेतन मिलता है। साथ ही, भारत का एविएशन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आने वाले समय में पायलट्स की डिमांड और सैलरी दोनों में इजाफा देखने को मिलेगा।