NEET UG 2025 Result Date: क्या 14 जून को आयेगा नीट यूजी रिजल्ट? जानिए कहां-कैसे देखें स्कोरकार्ड

Published : Jun 12, 2025, 12:34 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 12:35 PM IST
NEET UG Result 2025 release date and time

सार

NEET UG Result 2025 Date and Time: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के स्टे हटने के बाद अब NTA जल्द ही परिणाम जारी करेगा। छात्र neet.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। जानिए नीट यूजी 2025 रिजल्ट कब आयेगा।

NEET UG Result 2025 Date and Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कराई गई NEET UG 2025 परीक्षा का रिजल्ट अब बस कुछ ही दिनों में जारी होने वाला है। यह परीक्षा 4 मई 2025 को देशभर के हजारों सेंटरों पर आयोजित की गई थी। बता दें कि देशभर के लाखों स्टूडेंट्स जो मेडिकल में अपना करियर बनाना चाहते हैं NEET UG रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  अब जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है, उनकी निगाहें वेबसाइट neet.nta.nic.in पर टिकी हुई हैं, जहां पर उनका नीट यूजी रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड अपलोड किया जाएगा। जानिए नीट यूजी रिजल्ट कब आयेगा, संभावित डेट क्या है।

कब आ सकता है NEET UG 2025 का रिजल्ट?

एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक, NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून तक जारी किया जा सकता है। हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार भी संभावना है कि रिजल्ट निर्धारित तारीख से पहले ही घोषित कर दिया जाए। उदाहरण के तौर पर, 2024 में भी रिजल्ट 10 दिन पहले घोषित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Top 10 Pharmacy Colleges in India: फार्मेसी में करियर बनाना चाहते हैं? यहां है देश के टॉप 10 कॉलेजों की पूरी लिस्ट

क्यों हुई इस बार NEET UG रिजल्ट में देरी?

इस बार NEET UG रिजल्ट में थोड़ी देरी इसलिए हुई क्योंकि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक केस दायर किया गया था। कुछ उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि परीक्षा के दौरान बिजली चली गई थी, जिससे उन्हें नुकसान हुआ। इस पर कोर्ट ने रिजल्ट पर स्टे ऑर्डर लगा दिया था। अब कोर्ट ने वह स्टे हटा दिया है और NTA को जल्द रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कैसे चेक करें NEET UG 2025 Result

अगर आप भी NEET 2025 परीक्षा में शामिल हुए थे, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए ‘NEET UG 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य डिटेल्स भरनी होंगी।
  • डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपकी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

क्यों है NEET UG Result 2025 इतना अहम?

NEET UG 2025 का रिजल्ट इस साल लाखों मेडिकल छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी के आधार पर उन्हें देशभर के MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS जैसे मेडिकल और आयुष कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा। रिजल्ट के बाद ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

ये भी पढ़ें- जीनियस लेवल के 8 ट्रिकी IQ सवाल, कितने का सही जवाब दे सकते हैं आप?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए