
JOSAA Counselling 2025 Registration Last Date Today: अगर आप IIT, NIT, IIIT या GFTI जैसे टॉप टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए JoSAA काउंसलिंग 2025 में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपके पास आज यानी 12 जून 2025 तक का ही मौका है। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज शाम 5 बजे तक है। इसके बाद लिंक डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है। स्टेप बाय स्टेप तरीका यहां बताया गया है-
JOSAA Counselling 2025 Registration Direct Link
जो कैंडिडेट्स पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और चॉइस फिलिंग कर चुके हैं, उनके लिए JoSAA ने 11 जून 2025 को दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी कर दी है। ये लिस्ट उन चॉइस के आधार पर बनी है, जो 10 जून शाम 5 बजे तक सबमिट की गई थीं।
JoSAA काउंसलिंग उन सभी छात्रों के लिए जरूरी है जिन्होंने JEE Main या JEE Advanced 2025 क्वालिफाई किया है और IITs, NITs, IIITs या GFTIs में एडमिशन लेना चाहते हैं। अगर आपने अभी तक JoSAA काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो बिना देर किए तुरंत josaa.nic.in पर जाएं और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि आपकी ड्रीम इंजीनियरिंग कॉलेज की सीट आपसे न छूटे।