
UPSC CSE Prelims Result 2025 Out: सिविल सेवा की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CSE Prelims Result 2025 (यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025) ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी 25 मई 2025 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने रोल नंबर या लॉगिन डिटेल्स की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
परिणाम चेक करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-
UPSC CSE Prelims 2025 Result Direct Link
UPSC IFSP Result 2025 Direct link
यह परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की गई थी। इसमें दो पेपर थे – General Studies Paper I और CSAT (Paper II)। दोनों पेपर 200-200 अंकों के थे और प्रत्येक की अवधि 2 घंटे थी। यह केवल स्क्रीनिंग टेस्ट है, यानी इसमें प्राप्त अंकों को फाइनल मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का नियम लागू होता है। किसी सवाल का गलत उत्तर देने पर उस प्रश्न के निर्धारित अंकों का एक-तिहाई (0.33) हिस्सा कट किया जाता है।
अगर अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट या किसी अन्य जानकारी से संबंधित स्पष्टीकरण चाहिए, तो वे UPSC के Dholpur House, शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित कार्यालय के Facilitation Counter पर जा सकते हैं। यह सुविधा सभी कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध है। संपर्क नंबर: 011-23385271, 011-23098543, 011-23381125 है।
चार अभ्यर्थियों (रोल नंबर: 7004555, 6305469, 6413314 और 6610122) का रिजल्ट फिलहाल अदालत में लंबित मामलों के चलते रोका गया है।
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा (UPSC Mains) के लिए आवेदन करना होगा। UPSC ने जानकारी दी है कि 16 जून से 25 जून 2025 के बीच सभी पास उम्मीदवारों को डिटेल्स भरकर सबमिट करनी होंगी। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में 9 पेपर होंगे, जिसमें से दो क्वालिफाइंग नेचर के होंगे। Forest Services (IFoS) मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को ₹200 फीस देनी होगी। हालांकि महिला, SC/ST और PwBD उम्मीदवारों को फीस से छूट दी गई है।
यूपीएससी ने स्पष्ट किया है कि कट-ऑफ मार्क्स, अंक और उत्तर कुंजी (Answer Key) को तभी सार्वजनिक किया जाएगा जब संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी, यानी मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद।
https://upsc.gov.in
https://upsconline.nic.in
इस बार UPSC की ओर से कुल 979 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें IAS, IPS, IFS सहित अन्य ग्रुप A और B सेवाएं शामिल हैं।