AICTE PG Scholarship 2025: मंथली मिलेंगे 12400 रुपए, 1 सितंबर से करें आवेदन, जरूरी हैं ये 4 डॉक्यूमेंट्स

Published : Aug 31, 2025, 09:00 AM IST
AICTE PG Scholarship 2025

सार

AICTE PG Scholarship 2025: एआईसीटीई ने इंजीनियरिंग और टेक्निकल स्ट्रीम के PG स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की है। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी। जानें कहां-कैसे अप्लाई करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स और योग्यता क्या है?

AICTE PG Scholarship Scheme 2025: अगर आप इंजीनियरिंग या टेक्निकल फील्ड में पढ़ाई कर रहे हैं और GATE, CEED या GPAT क्वालिफाई कर चुके हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एआईसीटीई (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) ने पीजी स्कॉलरशिप स्कीम की घोषणा कर दी है। इस स्कॉलरशिप के तहत, योग्य स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई के दौरान हर महीने 12,400 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। खास बात ये है कि ये राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है और स्टूडेंट्स इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप 2025 इंपोर्टेंट डेट्स 

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 1 सितंबर 2025
  • संस्थान द्वारा स्टूडेंट आईडी बनाने की लास्ट डेट: 10 दिसंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट: 15 दिसंबर 2025
  • संस्थान द्वारा आवेदन वेरिफिकेशन करने की लास्ट डेट: 31 दिसंबर 2025

AICTE पीजी छात्रवृत्ति 2025 में क्या मिलेगा?

इस स्कॉलरशिप के तहत GATE, CEED, GPAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स को 12,400 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। पैसा सीधे PFMS पोर्टल के जरिए Aadhaar Based Payment System (ABPS) से बैंक अकाउंट में आएगा। ध्यान रखें कि स्टूडेंट का बैंक अकाउंट, सेविंग्स अकाउंट और आधार से लिंक्ड होना चाहिए (जन धन और जॉइंट अकाउंट मान्य नहीं होंगे)।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन से हैं?

  • GATE या CEED या GPAT का स्कोर कार्ड
  • आधार कार्ड (ओरिजिनल)
  • आधार से लिंक्ड सेविंग्स बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूईएस- एक साल से पुराना नहीं होना चाहिए)
  • बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं, ये चेक करने का मैनुअल AICTE की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- GATE 2026 स्कोर से कौन-कौन सी PSU कंपनियों में मिल सकती है नौकरी? देखें लिस्ट

आवेदन कैसे करें? (How to Apply for AICTE PG Scholarship 2025)

एआईसीटीई पीजी छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन करने के योग्य व इच्छुक छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अप्लाई कर सकते हैं-

  • सबसे पहले अपने संस्थान से एक यूनिक आईडी बनवाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर pgscholarship.aicte.gov.in पर जाएं।
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स JPG, JPEG, PDF फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन सबमिट कर दें।

ये भी पढ़ें- GATE 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू: जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म और कितनी लगेगी फीस?

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और
ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे