पीजी कोर्सेज के लिए एम्स INICET जुलाई 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
AIIMS INICET July 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने 18 मार्च, 2024 को एम्स INICET जुलाई 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार जुलाई 2024 सेशन के लिए पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कही गई ये बात
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अप्रैल, 2024 तक है। करेक्शन विंडो 13 अप्रैल को खुलेगी और 15 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगी। एक्सेप्ट किये गये रजिस्ट्रेशन की फाइनल स्टेटस और बेसिक इंफॉर्मेशन 16 अप्रैल 2024 को चेक की जा सकती है। एग्जाम यूनिक कोड 5 अप्रैल को जेनरेट किया जाएगा और 26 अप्रैल, 2024 तक उपलब्ध रहेगा। सर्टिफिकेट 5 अप्रैल को अपलोड किया जाएगा और 19 मई, 2024 तक उपलब्ध रहेगा।
AIIMS INICET July 2024: एग्जाम 19 मई को
परीक्षा 19 मई 2024 को आयोजित की जाएगी और एडमिट कार्ड 13 मई 2024 को जारी किया जाएगा।
AIIMS INICET July 2024 Direct link to apply
एम्स INICET जुलाई 2024: आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
AIIMS INICET July 2024: आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों/विदेशी राष्ट्रीय/ओसीआई आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹4000/- है; एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹3200/- है। बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों को परीक्षा/आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवेदक निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकता है। अधिक संबंधित डिटेल के लिए, उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
जॉब छोड़ एंटरप्रेन्योरशिप में उतरी रिद्धिका जैन, खड़े कर दिये 4 बिजनेस