Hindi

हाई सैलरी जॉब छोड़ी, देखते-देखते रिद्धिका जैन ने खड़े कर दिये 4 बिजनेस

Hindi

कौन है रिद्धिका जैन

रिद्धिका जैन HOPPERS & BURASH की को-फाउंडर हैं। दिल्ली की रहने वाली रिद्धिका जैन ने हाई सैलरी जॉब को छोड़ कर एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में कदम रखा। 

Image credits: social media
Hindi

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में इंजीनियरिंग फिर MBA

रिद्धिका जैन ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। फिर ह्यूमन रिसॉर्स (HR) में एमबीए भी किया है।

Image credits: social media
Hindi

भारती एयरटेल में कॉर्पोरेट एचआर की जॉब

पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भारती एयरटेल में कॉर्पोरेट एचआर के तौर पर करियर की शुरुआत की। करीब 2 साल तक काम किया और फिर शादी हो गई। 

Image credits: social media
Hindi

रिद्धिका जैन ने एंटरप्रेन्योरशिप में रखा कदम

पहले बच्चे के जन्म के एक साल बाद रिद्धिका जैन ने एंटरप्रेन्योरशिप में कदम रखा। उन्होंने दिल्ली और NCR में बच्चों का मर्चेंडाइज स्टोर लॉन्च किया और इवेंट प्लानिंग बिजनेस शुरू किया।

Image credits: social media
Hindi

The Reading Room बच्चों की लाइब्रेरी

अब रिद्धिका अपना खुद का वेंचर चलाना चाहती थी इसलिए, बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करने के लिए 2020 में नोएडा NCR में 'The Reading Room' बच्चों की लाइब्रेरी भी शुरू की।

Image credits: social media
Hindi

फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर

रिद्धिका ने साल 2022 में HOPPERS नाम से फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर खोला, जो नोएडा, एनसीआर में बच्चों के लिए एक प्ले जोन है। उनके मार्गदर्शन में 40 प्रोफेशनल की टीम इसे मैनेज करती है।

Image credits: social media
Hindi

Climb City की को-फाउंडर

HOPPERS एक एडवेंचर्स सॉफ्ट प्ले एरिया है। वहीं पिछले साल स्थापित BURASH एक मेडिटेरेनियन रेस्तरां है। वे भारत की सबसे बड़ी क्लाइंबिंग वॉल Climb City की को-फाउंडर भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

सक्सेसफुल बिजनेस वुमन

इंजीनियरिंग, फिर एमबीए और जॉब के बाद सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बनने की रिद्धिका जैन की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत है।

Image credits: social media

केट मिडलटन कौन हैं? जानिए प्रिंस विलियम की पत्नी की चर्चा क्यों

जामनगर रिफाइनरी के पीछे इस शख्स का दिमाग, मिलती है 24 CR सैलरी, जानिए

सत्या नेडला की पत्नी हैं इतनी पढ़ी-लिखी,जिसके लिए छोड़ा था ग्रीन कार्ड

बिजनेस के लिए गौतम अडानी ने छोड़ दियी थी पढ़ाई, आज इतनी है संपत्ति