केट मिडलटन को लेकर बड़ी बातें बन रही हैं। कोई कह रहा है कि केट मिडलटन लापता हैं तो कोई कह रहा है कि वह किसी साजिश की शिकार हुई हैं। ब्रिटेन का शाही परिवार लोगों से सच छुपा रहा है।
केट मिडलटन को लेकर ये तब शुरू हुआ जब उनकी एडिटेट फोटो सामने आई। जनवरी में उनकी सर्जरी भी हुई थी। लंबे समय से वह किसी को नजर नहीं आई। सेहत के कारण उनके गुप्त रहने की बात कही गई थी।
केट मिडलटन, प्रिंस विलियम की पत्नी और ब्रिटिश शाही परिवार की बहू हैं। केन्सिंग्टन पैलेस ने 17 जनवरी कहा कि केट मिडलटन प्लान एब्डॉमिनल सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुई हैं।
सर्जरी के बाद बयान आया केट की सर्जरी सफल हुई। 10-15 दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ेगा। पूरी तरह ठीक होने के बाद ही वह घर लौटेगी। अब खबर है कि वह लंबे समय से नजर नहीं आई हैं।
केट का पूरा नाम कैथरीन प्रिंसेज ऑफ वेल्स है। वह ब्रिटिश रॉयल फैमिली का हिस्सा हैं। उनका जन्म 9 जनवरी 1982 में इंग्लैंड में एक अपर-मिडिल-क्लास फैमिली में हुआ था।
केट के पिता मशहूर बिजनेसमैन मिशेल मिडलटन हैं। जबकि उनकी मां कार्लो ब्रिटिश एयरवेज में फ्लाइट अटेंटडेंट रह चुकी हैं। केट मिडलटन तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं।
केट मिडलटन ने हिस्ट्री में मास्टर्स किया हुआ है। वह विभिन्न परोपकारी कार्यों से जुड़ी रही हैं। और सामाजिक कार्यों के लिए धन जुटाए हैं।
केट मिडलटन की शादी 29 अप्रैल 2011 को प्रिंस विलियम से हुई थी। शादी के दो साल बाद 2013 में उनके पहले बच्चे का जन्म हुआ। अभी इस कपल के तीन बच्चे हैं।