Hindi

जामनगर रिफाइनरी के पीछे इस शख्स का दिमाग, मिलती है 24 CR सैलरी, जानिए

Hindi

जब सुर्खियों में आया जामनगर

जामनगर तब सुर्खियों में आया जब मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए यहां एक भव्य पार्टी का आयोजन किया। 

Image credits: social media
Hindi

जामनगर में रिलायंस का विशाल तेल रिफाइनरी

हालांकि इवेंट कवरेज के दौरान लोगों ने जामनगर का एक सीमित हिस्सा ही देखा। आपको बता दें कि वहां एक विशाल तेल रिफाइनरी है जो रिलायंस के कारोबार का मुख्य हिस्सा है।

Image credits: social media
Hindi

जामनगर रिफाइनरी के पीछे का शख्स

जामनगर रिफाइनरी के पीछे मुकेश अंबानी का एक प्रमुख सहयोगी और रिलायंस के सबसे अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारी हैं। वेे हैं मुकेश अंबानी के पहले बॉस रसिकभाई मेसवानी के बेटे हितल मेसवानी।

Image credits: social media
Hindi

रिलायंस के इन प्रोजेक्ट के पीछे हितल मेसवानी का दिमाग

हजीरा पेट्रोकेमिकल्स और जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स सहित रिलायंस की कई बड़ी परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के पीछे हितल मेसवानी का दिमाग रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारी

हितल मेसवानी अपने भाई निखिल मेसवानी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारी हैं, जो 24 करोड़ रुपये कमाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

1990 में आरआईएल में शामिल हुए

हितल मेसवानी 1990 में आरआईएल में शामिल हुए और 1995 से रिलायंस के बोर्ड में हैं। वह पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंजीनियरिंग, इकोनॉमिक्स में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री

उन्होंने स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज, यूपीएन से केमिकल इंजीनियरिंग में और व्हार्टन बिजनेस स्कूल से इकोनॉमिक्स में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की।

Image credits: social media
Hindi

रसिकलाल मेसवानी के बेटे

हितल मेसवानी के पिता रसिकलाल मेसवानी धीरूभाई अंबानी के भतीजे और रिलायंस के मूल निदेशकों में एक थे। रसिकभाई को मुकेश अंबानी के गाइडेंस का काम सौंपा गया था।

Image credits: social media

सत्या नेडला की पत्नी हैं इतनी पढ़ी-लिखी,जिसके लिए छोड़ा था ग्रीन कार्ड

बिजनेस के लिए गौतम अडानी ने छोड़ दियी थी पढ़ाई, आज इतनी है संपत्ति

मजदूरी करने वाला सैंटियागो मार्टिन कैसे बना लॉटरी किंग, जानिए

जानिए भारत में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सांसदों की कितनी है सैलरी