
Who is Amit Niranjan: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक किया था। परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद NTA ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कानपुर के डॉ. अमित कुमार निरंजन ने भी सफलता हासिल की, लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है, वह यह है कि अमित ने यह परीक्षा 9वीं बार पास की है।
अमित निरंजन केवल एक आम परीक्षार्थी नहीं हैं, बल्कि वे राष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञ (National Education Expert) के रूप में जाने जाते हैं। उनके परिवार और दोस्त उन्हें एक बहुत ही होनहार और मेहनती छात्र मानते हैं। जब उनसे बार-बार परीक्षा देने की वजह पूछी गई तो उन्होंने मीडिया को बताया कि-"मेरा मानना है कि कोई भी विषय कठिन नहीं होता। बस आपको उसे समझने का सही तरीका आना चाहिए।" उन्होंने आगे बताया कि बार-बार परीक्षा देने का उनका मकसद यह साबित करना है कि अगर सही दृष्टिकोण और मेहनत हो तो कोई भी परीक्षा मुश्किल नहीं होती। उन्होंने अपने नौवें प्रयास में अपनी खुद की उपलब्धि को और बेहतर किया और एक मिसाल कायम की।
अमित निरंजन बार-बार परीक्षा देकर यह दिखाना चाहते हैं कि अगर आप लगातार मेहनत करेंगे, तो आप कभी असफल नहीं होंगे। उन्होंने UGC NET की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कुछ बेहद जरूरी टिप्स शेयर किए-
एनालिसिस बेस्ड प्रश्नों पर फोकस करें
ये भी पढ़ें- नई जॉब में पहला दिन? इन 5 तरीकों से पहले दिन से बनाएं दमदार इमेज
पेपर-1 के लिए टाइम मैनेजमेंट सीखें
ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट अथॉरिटी में बंपर भर्ती: 1.10 लाख तक सैलरी, ऐसे करें अप्लाई