Asaduddin Owaisi Salary: असदुद्दीन ओवैसी की कितनी है सैलरी, AIMIM चीफ ने कहां से की है पढ़ाई? जानिए

Published : Jul 03, 2025, 03:07 PM ISTUpdated : Jul 07, 2025, 06:59 PM IST
Asaduddin Owaisi Salary

सार

Asaduddin Owaisi Salary: हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी आये दिन अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहते हैं। जानिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी को कितनी सैलरी मिलती है और क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन। कहां है पढ़े हैं असदुद्दीन ओवैसी।

MP Asaduddin Owaisi: हैदराबाद से लोकसभा सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने बेबाक बयानों और मुस्लिम समाज की आवाज के तौर पर उनकी एक खास पहचान है। ऐसे में लोग उनके जीवन से जुड़ी कई बातें जानना चाहते हैं, जैसे उनकी सैलरी कितनी है, उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है? तो जानिए MP असदुद्दीन ओवैसी के बारे में डिटेल, उनकी पढ़ाई, सैलरी से लेकर सालाना इनकम तक सबकुछ।

MP Asaduddin Owaisi को कितनी मिलती है सैलरी?

असदुद्दीन ओवैसी एक लोकसभा सांसद (MP) हैं और इस पद पर रहते हुए उन्हें हर महीने ₹1.24 लाख की बेसिक सैलरी मिलती है। इसके अलावा उन्हें कई अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं, जिनमें दिल्ली में मुफ्त सरकारी आवास, हेल्थ सुविधा (CGHS), हवाई और रेल यात्रा की फ्री सुविधा, पेंशन और इंटरनेट की सुविधा भी दी जाती है। इन सबको मिलाकर एक सांसद को हर महीने लाखों की सुविधाएं मिलती हैं और यह किसी कॉरपोरेट नौकरी से भी बेहतर पैकेज माना जाता है।

Asaduddin Owaisi Education: असदुद्दीन ओवैसी ने कहां से की है पढ़ाई?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि ओवैसी सिर्फ राजनीति तक ही सीमित हैं, तो ऐसा नहीं है। उनका एजुकेशनल बैकग्राउंड भी काफी मजबूत रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने साल 1994 में लंदन के प्रतिष्ठित Lincoln's Inn से Bar-at-Law LLB की डिग्री हासिल की थी। यह वही संस्थान है, जहां से भारत के कई बड़े वकील और नेता जैसे डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी ने भी पढ़ाई की थी। यानि पढ़ाई के मामले में भी ओवैसी का प्रोफाइल बेहद प्रभावशाली है।

Asaduddin Owaisi Annual Income: असदुद्दीन ओवैसी की कितनी है सालाना कमाई?

सिर्फ सैलरी ही नहीं, असदुद्दीन ओवैसी की सालाना इनकम भी लाखों में है। चुनावी हलफनामों के मुताबिक बीते कुछ वर्षों में उन्होंने लाखों रुपये कमाई की है, जिसमें-

वित्त वर्ष घोषित इनकम (रु.)
2022-23 ₹22 लाख
2021-22 ₹24.96 लाख
2020-21 ₹24.84 लाख
2019-20 ₹35.50 लाख
2018-19 ₹13.21 लाख

इन आंकड़ों से साफ है कि ओवैसी न सिर्फ राजनीति में सक्रिय हैं बल्कि एक मजबूत और स्थिर इकोनॉमिक बैकग्राउंड भी रखते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए