
CUET UG Result 2025: आपने CUET UG 2025 की परीक्षा दी है तो अब आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 4 जुलाई 2025 को CUET का रिजल्ट जारी करने जा रही है। लाखों छात्र बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि रिजल्ट आने के बाद ही शुरू होगा यूजी कोर्स में एडमिशन का प्रोसेस। अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि रिजल्ट के बाद क्या करना है, कैसे एडमिशन मिलेगा, कम नंबर आए तो क्या करें, तो आप अपने मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब यहां पा सकते हैं। जानिए कि CUET UG रिजल्ट के बाद सबसे पहले क्या करना है, काउंसलिंग का प्रोसेस कैसे चलता है और कम नंबर में भी कैसे मिल सकता है एडमिशन।
CUET UG 2025 रिजल्ट जैसे ही जारी होता है, सबसे पहले आपको cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा। CUET स्कोर के आधार पर देश की 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलता है, जिनमें सेंट्रल, स्टेट और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। लेकिन ध्यान रखें कि सिर्फ स्कोर कार्ड आ जाना काफी नहीं है। हर यूनिवर्सिटी की अपनी अलग योग्यता शर्तें (Eligibility Criteria), मेरिट रैंक, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है।
CUET रिजल्ट आने के बाद हर यूनिवर्सिटी अपना काउंसलिंग पोर्टल एक्टिवेट करती है। वहां छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होता है और अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज भरने होते हैं। उदाहरण के लिए- अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको ugadmission.uod.ac.in वेबसाइट पर जाकर CSAS सिस्टम के तहत रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आपने जिस यूनिवर्सिटी के लिए अप्लाई किया है, वह यूनिवर्सिटी आपकी स्कोर और प्रेफरेंस के आधार पर राउंड वाइज सीट अलॉट करती है। पहले राउंड, दूसरा राउंड, स्पॉट राउंड जैसे कई चरण होते हैं। हर राउंड में कट-ऑफ ऊपर-नीचे होता रहता है
CUET UG 2025 में नंबर कम आ गए हों तो घबराएं नहीं। कम स्कोर होने का मतलब ये नहीं कि आपके पास कोई मौका नहीं है। यहां कुछ स्मार्ट स्टेप्स हैं, जिसकी मदद से आप कम नंबर लाने पर भी आसानी से एडमिशन पास सकते हैं-
कट-ऑफ एनालाइज करें- देखें आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी में कट-ऑफ क्या रही है और अगले राउंड में मौका बन सकता है या नहीं।
लो कट-ऑफ वाले कोर्सेस को प्राथमिकता दें- कई अच्छे कोर्सेज होते हैं जिनमें कट-ऑफ कम रहता है।
स्पॉट राउंड का इंतजार करें- सीटें खाली रहने पर यूनिवर्सिटी ओपन काउंसलिंग या स्पॉट राउंड कराती है।
वैकल्पिक कोर्स चुनें- वोकेशनल या सर्टिफिकेट कोर्स के जरिए भी भविष्य में अपग्रेड किया जा सकता है।
यदि आपके मन में भी यह सवाल है कि CUET UG Result 2025 के बाद कोर्स पहले चुनें या कॉलेज, तो इन बातों का ध्यान रखें-