Assam Board AHSEC 12th Class Result 2023 : असम 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, यहां देखें direct link

Assam Board AHSEC 12th Class Result 2023: असम 12वीं क्लास 2023 का साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.assam.gov.in या फिर resultsassam.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 7, 2023 5:10 AM IST / Updated: Jun 07 2023, 12:56 PM IST

एजुकेशन डेस्क। असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल कैंडिडेट एएचएसईसी की अधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in या फिर resultsassam.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

AHSEC 12th class result 2023 पास प्रतिशत यहां देंखे
असम बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास का परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें साइंस स्ट्रीम में इस बार कुल 89.46 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। इसके साथ ही आर्ट्स स्ट्रीम के 70.12 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के कुल 79.57 फीसदी कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है। रिजल्ट को लेकर कैडिडेट्स में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।   

असम 12वीं क्लास 2023 का रिजल्ट यहां चेक करें 

असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट एसएमएस से चेक करें
सबसे पहले कैंडिडेट अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं। फिर मैसेज बॉक्स में SEBA23 टाइप करें। मैसेज में 12वीं क्लास का रोल नंबर डालें। फिर मैसेज को 57766 नंबर पर भेज दें। कुछ देर में रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा। 

Share this article
click me!