IIT कानपुर से पढ़े हैं यूपी STF चीफ, इन्हीं की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद को किया ढेर, खुद भी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

करियर डेस्क : यूपी STF ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर (Atiq Ahmed Son Asad Encounter) कर दिया है। इस एनकाउंटर के बाद यूपी एसटीएफ चीफ एडीजी अमिताभ यश (Amitabh Yash) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। आइए जानते हैं उनके बारें में..

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 13, 2023 3:10 PM IST

15
अमिताभ यश की टीम ने किया असद अहमद का एनकाउंटर

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंट को अंजाम अमिताभ यश की टीम ने दिया है। इसको लीड कर रहे थे डीएसपी नवीन और डीएसपी विमल..और उनकी कमान अपने हाथ में लिए हुए थे खुद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अमिताभ यश।

25
अमिताभ यश ने किया था ददुआ का सफाया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ यश अपने करियर में अब तक 150 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। जिसमें एक से बढ़कर एक खूंखार अपराधियों का नाम है। ददुआ, ठोकिया और विकास दुबे जैसे अपराधियों के एनकाउंटर में क्रेडिट भी उन्हें ही जाता है।

35
1996 बैच के IPS अफसर हैं अमिताभ यश

अमिताभ यश बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 11 अप्रैल, 1971 में हुआ था। वे 1996 बैच के IPS अफसर हैं। 1 जनवरी, 2021 को उन्हें यूपी एसटीएफ का एडिशनल डायरेक्टर जनरल बनाया गया था।

45
IIT कानपुर से पढ़े हैं यूपी STF चीफ

यूपी STF चीफ अमिताभ यश ने दिल्ली के सैंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। आईआईटी कानपुर से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। वे अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते हैं।

55
मायावती की सरकार में अमिताभ यश STF एसएसपी

2007 में जब यूपी में मायावती की सरकार थी, तब अमिताभ यश को STF का एसएसपी बनाया गया था। उस दौरान उन्हें चंबल और बीहड़ में डाकुओं के सफाए की जिम्मेदारी मिली। जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और ददुआ समेत खूंखार डाकूओं को मार गिराया था।

इसे भी पढ़ें

अतीक अहमद का बेटा असद ढेर : पुलिस यूं ही नहीं करती किसी का एनकाउंटर, जानें क्या कहता है कानून

अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की मां का पहला रिएक्शन, कहा- देर है अंधेर नहीं, अखिलेश बोले- BJP को न्यायालय पर नहीं विश्वास

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos