UPPSC Result Topper: किसी ने सेल्फ स्टडी की, कोई चौथी बार बना टॉपर, ऐसी है यूपीपीएससी में टॉप रैंक पाने वालों की कहानी

करियर डेस्क : शुक्रवार की शाम UPPSC के टॉपर के नाम रही। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जैसे ही पीसीएस का रिजल्ट ( UPPSC Result 2022) जारी किया। कई घरों में खुशियां मनने लगीं। टॉप-10 में 8 पर लड़कियों का कब्जा है। पढ़ें टॉपर्स की कहानी...

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 8, 2023 1:41 PM / Updated: Apr 08 2023, 01:47 PM IST
110
दिव्या सिकरवार, आगरा (1st रैंक)

यूपी पीसीएस 2022 में टॉपर बनी हैं आगरा की दिव्या सिकरवार। एत्मादपुर तहसील के गढ़ी रामी गांव की दिव्या ने गांव में रहकर की तैयाकी की। घर के काम के साथ-साथ एग्जाम की प्रिपरेशन करती थीं। दिव्या कहती हैं कि उन्हें एग्जाम क्लियर करने की उम्मीद तो थी लेकिन टॉपर बनने की नहीं।

210
प्रतीक्षा पांडेय, लखनऊ (2nd रैंक)

लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय ने UPPCS में दूसरी रैंक हासिल की है। पिता की प्रेरणा से उन्होंने प्रशासनिक अफसर बनने की तैयारी शुरू की और आज इस मुकाम पर हैं। प्रतीक्षा इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आती हैं और पिता के मोटिवेशन से इस फील्ड में आने की सोची। वे गोमतीनगर की रहने वाली हैं।

310
नम्रता सिंह, बुलंदशहर (3rd रैंक)

बुलंदशहर की नम्रता सिंह को यूपीपीएससी में तीसरा स्थान मिला है। नेहरूगंज कॉलोनी में इस वक्त खुशियों का माहौल है। बेटी ने वो कर दिखाया है, जिसकी उम्मीद को फैमिली को थी, लेकिन ऐसा कब होगा, किसी को नहीं पता था। नम्रता आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। पिता डॉ. सुरेश सिंह ग्राम्य विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर हैं। मां प्रोफेसर चंद्रावती अनूपशहर के दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में केमेस्ट्री की एचओडी हैं। नम्रता हैंडबॉल प्लेयर भी हैं।

410
आकांक्षा गुप्ता, उत्तराखंड (4th रैंक)

उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता को यूपी पीसीएस 2022 में चौथी रैंक मिली है। देहरादून की रहने वाली आकांक्षा के पिता नरेंद्र गुप्ता टाइल्स के कारोबारी हैं। आकांक्षा को बीटेक के बाद इन्फोसिस से ऑफर मिला लेकिन उन्होंने जॉब की बजाय पीसीएस की तैयारी की और सेल्फ स्टडी से पढ़कर चौथा स्थान पा लिया है।

510
कुमार गौरव, (5th रैंक)

यूपी पीसीएस की टॉपर लिस्ट में पांचवीं रैंक मिली है कुमार गौरव को। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करने वाले कुमार गौरव ने एक दो बार नहीं बल्कि चौथी बार पीसीएस का एग्जाम क्वालिफाई किया है। 2018 में असिस्टेंट कमांडेंट बने थे। 2019 में नायब तहसीलदार की पोस्टिंग मिली। 2020 में बीएसए बने और वर्तमान में शाहजहांपुर में पोस्टेड हैं। यूजीसी नेट भी क्वालिफाई कर चुके हैं।

610
सल्तनत प्रवीण, लखनऊ (6th रैंक)

लखनऊ की सल्तनत परवीन इस लिस्ट में 6वें स्थान पर हैं। वे डिप्टी कलेक्टर बनी हैं। जॉइंट फैमिली से आने वाली सल्तनत का परिवार सबौली अलीगंज सेक्टर सी में रहता है। उन्होंने चौथी बार में यह सफलता हासिल की है।

710
मोहसिना बानो, मध्यप्रदेश (7th रैंक)

यूपी पीएससी में सातवीं रैंक पानी वाली छात्रा का नाम हैं मोहसिना बानों। वह मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं और इस एग्जाम के लिए काफी मेहनत की थी। बेटी की सफलता पर पूरा परिवार खुश है।

810
प्राजकता त्रिपाठी, प्रयागराज (8th रैंक)

UPPCS के टॉप 10 में 8वां नाम है प्राजकता त्रिपाठी का...अभी वह भारत सरकार के गृह मंत्रालय में पोस्टेड हैं। उनका सेलेक्शन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है। प्राजकता रहने वाली तो प्रतापगढ़ की हैं लेकिन पिता सुरेश चंद्र त्रिपाठी काफी समय पहले पहले ही प्रयागराज आ गए थे और यहीं बस गए । प्राजकता, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। फिजिक्स में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली है।

910
ऐश्वर्या दुबे, आगरा (9th रैंक)

इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं आगरा की ऐश्वर्या दुबे..मधु नगर में रहने वाली ऐश्वर्या के पिता हरेंद्र का कहना है कि उनकी बेटी शुरू से ही होशियार थी। वह M.sc में गोल्ड मेडलिस्ट है। ऐश्वर्या का सपना आईएएस ऑफिसर बनने का है।

1010
संदीप कुमार तिवारी, गोंडा (10th रैंक)

यूपीपीएससी में 10वीं रैंक हासिल करने वाले गोंडा के मनकापुर के हरनाटायर गांव के संदीप कुमार हैं। उनका सेलेक्शन एसडीएम पद पर हुआ है। पिता शिव कुमार तिवारी सिंचाई विभाग में ट्यूबवेल ऑपरेटर हैं। संदीप ने 2021 में 158वीं रैंक हासिल की थी। तब उनका सेलेक्शन एसीआर कोऑपरेटिव पद पर हुआ था। उन्होंने मेरठ के आईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज से 2013 में बीटेक की पढ़ाई की थी।

इसे भी पढ़ें

UPPSC Result 2022 : टॉपर दिव्या सिकरवार का सक्सेस मंत्र, जानें कितने घंटे की पढ़ाई में क्रैक होगा यूपी PCS

पहले दो अटेम्प्ट में प्री एग्जाम भी क्लीयर न कर पाने वालीं देव्यानी सिंह ने कैसे पास की UPSC, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos