BCCI अध्यक्ष को कितनी सैलरी मिलती है? जानिए क्या-क्या सुविधाएं और कितना पावर

Published : Sep 25, 2025, 04:09 PM IST
Mithun Manhas BCCI President Salary 2025

सार

Mithun Manhas BCCI President Salary 2025: बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष मिथुन मन्हास बनने जा रहे हैं। इस बीच जानिए बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास को कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी। BCCI प्रेसीडेंट के रूप में उनके पावर क्या होंगे।

BCCI President Salary 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। यही वजह है कि जब भी बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना जाता है, तो हर किसी के मन में यही सवाल उठता है कि आखिर बीसीसीआई अध्यक्ष को कितनी सैलरी मिलती है और उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं। इस बार चर्चा इसलिए और भी खास है क्योंकि पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास का अगला बीसीसीआई अध्यक्ष बनना लगभग तय है। दिलचस्प बात ये है कि वह पहले ऐसे अनकैप्ड क्रिकेटर होंगे जिन्होंने कभी भारत के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, फिर भी इस बड़े पद पर बैठेंगे। वह 28 सितंबर 2025 से कार्यभार संभालेंगे।

BCCI अध्यक्ष को कितनी सैलरी मिलती है?

बहुत से लोगों को लगता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष की मोटी सैलरी होती होगी, लेकिन हकीकत थोड़ी अलग है। दरअसल, इस पद को ‘ऑफिस-बेयरर’ (Office Bearer) कैटेगरी में रखा गया है। यानी यहां कोई फिक्स सैलरी नहीं होती, बल्कि अलग-अलग भत्ते और सुविधाएं दी जाती हैं।

बीसीसीआई प्रेसिडेंट को क्या-क्या भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं?

विदेश यात्रा पर भत्ता: बीसीसीआई अध्यक्ष को विदेशी दौरों पर 1000 डॉलर (करीब 84 हजार रुपये) प्रतिदिन का भत्ता मिलता है।

भारत में मीटिंग के लिए पैसे: देश में किसी भी बैठक में शामिल होने पर उन्हें 30 से 40 हजार रुपये प्रतिदिन मिलते हैं।

लक्जरी ट्रैवल और स्टे: घरेलू या विदेशी दौरों पर अध्यक्ष को बिजनेस क्लास या फर्स्ट क्लास में यात्रा करने की सुविधा मिलती है। साथ ही फाइव स्टार होटलों में रहने का पूरा इंतजाम होता है।

ट्रेवल और ऑफिशियल एक्सपेंस: यात्रा और आधिकारिक कामकाज के सारे खर्चे बोर्ड ही उठाता है।

ये भी पढ़ें- जय शाह: 37 की उम्र में ICC के सबसे युवा अध्यक्ष, जानें दिलचस्प बातें

BCCI अध्यक्ष के पावर क्या हैं?

सिर्फ सुविधाएं ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई अध्यक्ष के पास भारतीय क्रिकेट से जुड़े बड़े फैसलों का अधिकार भी होता है। चाहे टीम चयन से जुड़ा मामला हो, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से बातचीत हो या फिर भारत में टूर्नामेंट्स को लेकर कोई अहम फैसला, हर जगह अध्यक्ष की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है।

क्यों खास है बीसीसीआई अध्यक्ष पद?

बीसीसीआई अध्यक्ष का पद सिर्फ सैलरी या सुविधाओं की वजह से खास नहीं है, बल्कि इसकी वजह है क्रिकेट से जुड़े बड़े फैसलों पर सीधा असर। यही कारण है कि इस पद को देश और दुनिया दोनों में बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है।

ये भी पढ़ें- मिथुन मन्हास कौन हैं? जानिए BCCI अध्यक्ष बनने जा रहे पहले अनकैप्ड क्रिकेटर कितने पढ़े-लिखे

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

सीजफायर से मेडे तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब
UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर