Sarkari Naukri 2025: BEL में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए 610 वैकेंसी, 7 अक्टूबर तक करें अप्लाई

Published : Sep 25, 2025, 08:41 PM IST
BEL Trainee Engineer Recruitment 2025

सार

BEL Jobs for Engineers 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 610 ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानिए वैकेंसी डिटेल्स, योग्यता, आयु सीमा, फीस और चयन प्रक्रिया क्या है।

BEL Trainee Engineer Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए खुशखबरी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बड़ी भर्ती निकाली है। संस्था ने ट्रेनी इंजीनियर (Trainee Engineer) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 610 पदों पर यह भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार BEL की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 7 अक्टूबर 2025 है।

BEL Vacancie 2025: कितने पदों पर भर्ती होगी?

इस भर्ती अभियान के तहत अलग-अलग यूनिट्स में पद भरे जाएंगे।

TEBG (Trainee Engineer – BG Unit): 488 पद

TEEM (Trainee Engineer – EM Unit): 122 पद

BEL Recruitment के लिए योग्यता क्या है?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से B.E.या B.Tech या B.Sc (4 साल का कोर्स) इंजीनियरिंग डिग्री होना जरूरी है। जनरल और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग को नियमों के मुताबिक आयु में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया क्या है? (BEL Selection Process 2025)

जो उम्मीदवार निर्धारित योग्यता पूरी करेंगे और जिनके आवेदन सही तरीके से स्वीकार किए जाएंगे, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस कितना है? (BEL Application Fee)

UR, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 177 रुपए रखा गया है। वहीं SC, ST और PwBD उम्मीदवारों को फीस से पूरी तरह छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Police SI Bharti 2025: 1799 पदों के लिए आवेदन 26 सितंबर से, जानिए कैटेगरी वाइज उम्र सीमा

BEL Application Process: कैसे करें अप्लाई?

इच्छुक उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना जरूरी है ताकि किसी तरह की गलती न हो।

BEL Trainee Engineer Recruitment 2025 Direct Link to Apply

BEL Trainee Engineer Recruitment 2025 Detailed Notification

ट्रेनी इंजीनियर को कितनी मिलेगी सैलरी?

ट्रेनी इंजीनियर की नौकरी शुरू में 2 साल के लिए होगी। जरूरत और प्रदर्शन के हिसाब से इसे 1 साल और बढ़ाकर कुल 3 साल किया जा सकता है।

1st साल: ₹30,000 रुपए मंथली सैलरी मिलेगी।

2nd साल: ₹35,000 रुपए मंथली सैलरी मिलेगी।

अगर बढ़ाई गई तो 3rd साल: 40,000 रुपए मंथली सैलरी मिलेगी।

अतिरिक्त भत्ता: मेडिकल इंश्योरेंस, कपड़े, जूते आदि के लिए सालाना 12,000 रुपए मिलेंगे, जो 2 हिस्सों में दिया जाएगा (पहला महीने के वेतन में, दूसरा 6 महीने बाद)।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 30 से 40 उम्र वाले भी पा सकते हैं सरकारी नौकरी, जानें किन-किन सेक्टर में मौके?

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद