बेंगलुरु के स्टूडेंट-टीचर की जोड़ी को CLAT 2024 में सेकंड और थर्ड रैंक, शिक्षक ने इस वजह से दिये एग्जाम

CLAT 2024: बेंगलुरु के स्टूडेंट और टीचर की जोड़ी ने CLAT 2024 एग्जाम में सेकंड और थर्ड रैंक हासिल की है, वहीं राजस्थान के एक उम्मीदवार ने CLAT UG एग्जाम (5 वर्षीय एकीकृत बीए-एलएलबी) में 100 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है।

Anita Tanvi | Published : Dec 12, 2023 6:07 AM IST

CLAT 2024: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के एक स्टूडेंट और टीचर की जोड़ी ने CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) 2024 में ऑल इंडिया लेवल पर दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की। हालांकि दोनों रैंक धारकों को 99.99 प्रतिशत अंक मिले, लेकिन लॉ सेक्शन में बेहतर प्रदर्शन से छात्र को दूसरी रैंक मिली।

स्टूडेंट को दूसरी और टीचर को तीसरी रैंक

Latest Videos

रिपोर्ट के अनुसार राहुल पालकुर्थी इंदिरानगर में कैरियर लॉन्चर इंस्टीट्यूट में शिक्षक हैं और 12वीं कक्षा का छात्र प्रद्योत शाह उनके अंडर तैयारी कर रहा था। उन दोनों ने CLAT परीक्षा दी और रविवार को घोषित नतीजों में प्रद्योत ने दूसरी रैंक हासिल की, और उनके शिक्षक राहुल को तीसरी रैंक मिली।

टीचिंग मैथ्ड का आत्मनिरीक्षण करने में मिलती है मदद

प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को प्रशिक्षण दे रहे राहुल के अनुसार वह तीसरी बार CLAT परीक्षा दे रहे हैं। मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं छात्रों के लिए बेहतर टीचिंग स्ट्रेटजी की योजना बनाने और परीक्षा पैटर्न के साथ अपडेट रहने के लिए परीक्षा देता हूं। प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में कभी भी पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है और उन्हें निश्चित समय में उत्तीर्ण करने के लिए सही दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। शिक्षकों के लिए इस तरह के टेस्ट या एग्जाम देने से उन्हें छात्रों को अपनी टीचिंग मैथ्ड का आत्मनिरीक्षण करने में भी मदद मिलेगी।

100 प्रतिशत के साथ टॉप रैंक

इस बीच राजस्थान के एक उम्मीदवार ने CLAT UG परीक्षा (5 वर्षीय एकीकृत बीए-एलएलबी) में 100 प्रतिशत के साथ टॉप रैंक हासिल किया, दिल्ली के एक अन्य उम्मीदवार ने 99.99 प्रतिशत के साथ CLAT PG परीक्षा (एलएलएम) में टॉप रैंक हासिल किया।

छह उम्मीदवारों को पांचवीं रैंक

छह उम्मीदवारों ने पांचवीं रैंक (99.96 प्रतिशत) हासिल की है और उनमें से दो यूपी से हैं। परीक्षा रविवार, 3 दिसंबर को पूरे भारत के 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 139 परीक्षा केंद्रों पर हुई। रिजल्ट के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार एडमिशन कम काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जो 12 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर, 2023 तक समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें

CBSE Date Sheet 2024: जारी होने वाला है सीबीएसई कक्षा 10, 12 का टाइम टेबल, कहां, कैसे चेक करें ?

फिल्में छोड़ IAS बनी यह स्टार एक्ट्रेस, 6वें प्रयास में क्रैक की UPSC

Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia