Education

फिल्में छोड़ IAS बनी यह स्टार एक्ट्रेस, 6वें प्रयास में क्रैक की UPSC

Image credits: social media

टीवी शो छोड़ बनी आईएएस

एच एस कीर्तना जिन्होंने कभी अपनी फिल्मों और टीवी शो के साथ बाल कलाकार के रूप में कन्नड़ दर्शकों का मनोरंजन किया था, अब बड़े होकर एक आईएएस अधिकारी बन गई हैं।

Image credits: social media

मांड्या जिले की सहायक आयुक्त बनी

पूर्व बाल कलाकार ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है और कर्नाटक के मांड्या जिले के सहायक आयुक्त के रूप में अपनी पहली पोस्टिंग ज्वाइन की है। 

Image credits: social media

कई डेली सीरियल्स, फिल्मों में काम

कीर्तना पॉपुलर बाल कलाकार थी, वो कर्पूरदा गोम्बे, गंगा-यमुना, मुदिना आलिया, सर्कल इंस्पेक्टर, सिम्हाद्रि, जननी, चिगुरु और पुतानी एजेंट जैसे विभिन्न डेली सोप में दिखाई दी।

Image credits: social media

छठे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की

कड़ी मेहनत की और अपने छठे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की। उन्होंने दो साल तक अपनी प्रोबेशन पीरियड पूरी की और वर्तमान सहायक आयुक्त, मांड्या, कर्नाटक के रूप में कार्यभार संभाला।

Image credits: social media

कर्नाटक प्रशासनिक सेवा में भी मिली सफलता

यूपीएससी परीक्षा देने से पहले कीर्तना ने 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (केएएस) परीक्षा दी थी और अच्छे अंकों से पास किया था। दो साल तक केएएस ऑफिसर के रूप में काम की थी। 

Image credits: social media

पिता की इच्छा पूरी करने के लिए बनी IAS

कीर्तना के पिता की इच्छा थी कि वह बेटी को एक सिविल सेवक के रूप में देखें। पिता की इच्छा पूरी करने के लिए कीर्तना ने 2013 में यूपीएससी में अपना पहला प्रयास किया लेकिन असफल रहीं।

Image credits: social media

AIR 167 मिला

परीक्षा में सफल होने के लिए वह बार-बार प्रयास करती रही। आखिरकार उन्होंने साल 2020 में छठे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। AIR 167 मिला।

Image credits: social media

चार साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग

उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत चार साल की उम्र में एक बाल अभिनेत्री के रूप में की थी। तब से कीर्तना कन्नड़ फिल्मों और टीवी शो में सक्रिय रही। 

Image credits: social media

कन्नड़ मनोरंजन उद्योग के दिग्गजों के साथ काम किया

कीर्तना कन्नड़ दर्शकों के लिए नया नाम नहीं है। वास्तव में वह बेहद पॉपुलर बाल कलाकार रहीं। उन्होंने कन्नड़ मनोरंजन उद्योग के दिग्गजों के साथ काम किया है।

Image credits: social media