Hindi

बीमार पिता का इलाज कराते हुए की UPSC की तैयारी, एक झटके में बन गईं IAS

Hindi

सीबीएसई कक्षा 12वीं में टॉपर रही

पंजाब की आईएएस अधिकारी रितिका जिंदल ने अपनी शिक्षा मोगा में पूरी की। आईएएस अधिकारी रितिका जिंदल उत्तर भारत की सीबीएसई कक्षा 12 में टॉप छात्रा थीं।

Image credits: social media
Hindi

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन

रितिका जिंदल ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूरी की। 95% अंकों के साथ उन्होंने पूरे कॉलेज में थर्ड पोजिशन हासिल किया था।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस बनना था सपना

रितिका जिंदल हमेशा से एक आईएएस बनना चाहती थी। यही वजह है कि उन्होंने ग्रेजुएशन के दौरान ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।

Image credits: social media
Hindi

पहले UPSC प्रयास में पार किया हर लेवल

उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा कर यूपीएससी परीक्षा दी। पहले प्रयास में हर लेवल को पार कर लिया। लास्ट स्टैंडिंग में कुछ अंक पीछे थी। लेकिन हार नहीं मानी परीक्षा दोबारा देने का फैसला किया।

Image credits: social media
Hindi

यूपीएससी में रैक 88 मिला

2018 में रितिका जिंदल ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की और एआईआर 88 हासिल की। उस समय रितिका जिंदल 22 वर्ष की थीं और सबसे कम उम्र के उम्मीदवारों में से एक थीं।

Image credits: social media
Hindi

कठिन परिस्थितियों में जारी रखी तैयारी

रितिका जिंदल को आईएएस की तैयारी के दौरान कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। जब वह यूपीएससी परीक्षा के लिए पढ़ाई कर रही थीं, तब उनके पिता को मुंह के कैंसर का पता चला।

Image credits: social media
Hindi

पिता को फेफड़ों का कैंसर

कुछ महीनों के बाद रितिका के पिता को फेफड़ों के कैंसर का पता चला, जिससे मामला और भी बदतर हो गया। रितिका जिंदल ने कई बाधाओं के बावजूद अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जारी रखी।

Image credits: social media
Hindi

बीमार पिता को लेकर बार-बार जाना पड़ता था अस्पताल

रितिका का गृहनगर छोटा शहर है यही वजह थी कि जब भी उनके पिता बीमार होते थे, उन्हें इलाज के लिए लुधियाना ले जाना पड़ता था और रितिका को उनके साथ अस्पताल जाना पड़ता था।

Image credits: social media
Hindi

पांगी में रेजिडेंट कमिश्नर के पोस्ट पर रहीं

बता दें कि रितिका जिंदल पोस्टिंग में पांगी जाना स्वीकार किया था। यह काफी सुनसान जगह है जहां रितिका जिंदल रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थीं।

Image credits: social media

घर में कितना कैश रख सकते हैं! धीरज साहू के जब्त रुपयों का क्या होगा?

धीरज साहू के घर, ठिकानों से अबतक मिले इतने कैश, लॉकर भी खुलेगा

MP धीरज साहू और IT रेड में मिले 260 करोड़ का कनेक्शन, अबतक चुप क्यों?

MP धीरज साहू कौन हैं?अलमारियों में ठूंसे कैश देख चौंधिया गईं सबकी आखें