पंजाब की आईएएस अधिकारी रितिका जिंदल ने अपनी शिक्षा मोगा में पूरी की। आईएएस अधिकारी रितिका जिंदल उत्तर भारत की सीबीएसई कक्षा 12 में टॉप छात्रा थीं।
रितिका जिंदल ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूरी की। 95% अंकों के साथ उन्होंने पूरे कॉलेज में थर्ड पोजिशन हासिल किया था।
रितिका जिंदल हमेशा से एक आईएएस बनना चाहती थी। यही वजह है कि उन्होंने ग्रेजुएशन के दौरान ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।
उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा कर यूपीएससी परीक्षा दी। पहले प्रयास में हर लेवल को पार कर लिया। लास्ट स्टैंडिंग में कुछ अंक पीछे थी। लेकिन हार नहीं मानी परीक्षा दोबारा देने का फैसला किया।
2018 में रितिका जिंदल ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की और एआईआर 88 हासिल की। उस समय रितिका जिंदल 22 वर्ष की थीं और सबसे कम उम्र के उम्मीदवारों में से एक थीं।
रितिका जिंदल को आईएएस की तैयारी के दौरान कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। जब वह यूपीएससी परीक्षा के लिए पढ़ाई कर रही थीं, तब उनके पिता को मुंह के कैंसर का पता चला।
कुछ महीनों के बाद रितिका के पिता को फेफड़ों के कैंसर का पता चला, जिससे मामला और भी बदतर हो गया। रितिका जिंदल ने कई बाधाओं के बावजूद अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जारी रखी।
रितिका का गृहनगर छोटा शहर है यही वजह थी कि जब भी उनके पिता बीमार होते थे, उन्हें इलाज के लिए लुधियाना ले जाना पड़ता था और रितिका को उनके साथ अस्पताल जाना पड़ता था।
बता दें कि रितिका जिंदल पोस्टिंग में पांगी जाना स्वीकार किया था। यह काफी सुनसान जगह है जहां रितिका जिंदल रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थीं।