Hindi

MP धीरज साहू और IT रेड में मिले 260 करोड़ का कनेक्शन, अबतक चुप क्यों?

Hindi

सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर छापे

आयकर विभाग ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ओडिशा और झारखंड में कई ठिकानों पर छापेमारी की। बिना किसी अकाउंट रिकॉर्ड के अबतक 260 करोड़ रुपये की गिनती की जा चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं धीरज साहू

धीरज साहू बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़े हैं, जो छापे में शामिल बौध डिस्टिलरीज की एक ग्रुप कंपनी है। हालांकि अबतक धीरज साहू चुप हैं। उनकी ओर से कुछ नहीं कहा गया।

Image credits: social media
Hindi

2010 से झारखंड से राज्यसभा में कांग्रेस सांसद

2010 से झारखंड से राज्यसभा में कांग्रेस सांसद साहू, कांग्रेस के साथ लंबे समय से जुड़े परिवार से हैं। उनके भाई शिव प्रसाद साहू कांग्रेस के टिकट पर रांची से दो बार लोकसभा सांसद रहे।

Image credits: social media
Hindi

रांची के लोहरदगा के रहने वाले

झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले व्यवसायी साहू ने 2018 के राज्यसभा चुनाव हलफनामे में कुल 34.83 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की। उन्होंने 2.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति बताई।

Image credits: social media
Hindi

छापे का डिटेल और नकद बरामदगी

छापेमारी बुधवार को शुरू हुई, जिसमें बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड सहितओडिशा की संबंधित कंपनियों को निशाना बनाया गया।

Image credits: social media
Hindi

अबतक 260 करोड़ रुपये की गिनती

बरामद राशि की गिनती, जो वर्तमान में 260 करोड़ रुपये है 300 तक बढ़ सकती है। मशीनों की कमी के कारण गिनती प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है, जिसमें लगभग तीन दर्जन मशीनें शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

ओडिशा और झारखंड में छापेमारी

आयकर विभाग के अधिकारियों ने ओडिशा के बोलांगीर जिले के सुदापाड़ा में एक ठिकाने से कुल 156 बैग जब्त किए हैं, जिसमें अकेले बोलांगीर में 200 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

कोई आधिकारिक बयान नहीं

संबलपुर, सुंदरगढ़, बोकारो, रांची और कोलकाता से अतिरिक्त धनराशि प्राप्त की गई। छापेमारी के जवाब में शामिल कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

राजनीतिक प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपोर्टों के बारे में ट्वीट किया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने उजागर फंड के मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की।

Image credits: social media
Hindi

बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग

भाजपा की ओडिशा इकाई ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। पार्टी ने ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) से स्पष्टीकरण मांगा है।

Image credits: social media
Hindi

इंडस्ट्रियलिस्ट राय साहब बलदेव साहू के बेटे

धीरज प्रसाद साहू का जन्म झारखंड के लोहरदगा में 23 नवंबर 1959 हुआ था। वे इंडस्ट्रियलिस्ट राय साहब बलदेव साहू के बेटे हैं।

Image credits: social media

MP धीरज साहू कौन हैं?अलमारियों में ठूंसे कैश देख चौंधिया गईं सबकी आखें

UPSC टॉपर से लेकर मां बनने तक...2023 में चर्चा में रहीं टीना डाबी IAS

इस IAS ने 2 बार क्रैक किया UPSC, टीना डाबी भी करती हैं इनको फॉलो

मिलिए दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित जानवर से, जिसने पूरे किये 191 वर्ष