Hindi

MP धीरज साहू कौन हैं?अलमारियों में ठूंसे कैश देख चौंधिया गईं सबकी आखें

Hindi

धीरज साहू कौन है?

कांग्रेस MP धीरज साहू के10 ठिकानों पर पड़ी IT रेड में 300 करोड़ से अधिक कैश मिले।इसे बैंक ले जाने के लिए ट्रक लाना पड़ा। धीरज प्रसाद साहू उद्योगपति राय साहब बलदेव साहू के बेटे हैं।

Image credits: social media
Hindi

जनता से लूटा अब पाई-पाई लौटानी पड़ेगी

रेड में इतनी अधिक कैश मिलने की खबर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।

Image credits: social media
Hindi

झारखंड के लोहरदगा में जन्म

धीरज प्रसाद साहू का जन्म 23 नवंबर 1959 को लोहरदगा स्थित आवास में हुआ था। रांची के लोकसभा सांसद रहे स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू के भाई धीरज साहू तीन बार से लगातार राज्यसभा सांसद है।

Image credits: social media
Hindi

पहली बार जून 2009 के उपचुनाव में राज्यसभा सांसद बने

धीरज साहु पहली बार जून 2009 के उपचुनाव में राज्यसभा सांसद बने। फिर जुलाई 2010 में दूसरी बार और 2018 में तीसरी बार राज्यसभा तक पहुंचे। वे संसद की कई समितियों के सदस्य रह चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

साल 2018 में थी 34 करोड़ रुपये संपत्ति

वर्ष 2018 में राज्यसभा चुनाव के दौरान धीरज प्रसाद साहू की ओर से चुनाव आयोग को दिये शपथ पत्र के अनुसार उनकी संपत्ति 34 करोड़ रुपये थी।

Image credits: social media
Hindi

2.36 करोड़ रुपये का कर्ज

2018 चुनाव के शपथ पत्र में  उन्होंने 2.36 करोड़ रुपये का कर्ज भी घोषित किया था। वहीं वित्त वर्ष 2016-17 के इनकम टैक्स रिटर्न में उन्होंने अपनी आमदनी 1 करोड़ से अधिक बताई थी।

Image credits: social media
Hindi

बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज

कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के विभिन्न रिश्तेदारों के नाम ओडिशा में शराब का बड़ा कारोबार है। बता दें कि बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज मूल रूप से झारखंड के लोहरदगा जिले की है।

Image credits: social media
Hindi

ओडिशा में देशी शराब बनाने का काम

कंपनी ने 40 साल पहले ओडिशा में देशी शराब बनाने का काम शुरू किया था। कंपनी की बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) की साझेदारी फर्म भी है।

Image credits: social media
Hindi

कंपनी में धीरज साहू के अलावा उनके परिवार के कई सदस्य

बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज में सांसद धीरज प्रसाद साहू के अलावा उनके परिवार के कई सदस्य शामिल हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कई कंपनियां

इसी कंपनी की बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, क्वालिटी बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड भी है। 

Image credits: social media
Hindi

कंपनी के कई अकाउंट फ्रीज

छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने कंपनी के कई अकाउंट को फ्रीज कर दिया है। आयकर विभाग की ओर से आय का स्रोत और इतनी बड़ी संख्या में कैश जमा करने से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

ईडी की एंट्री संभव

ऐसी चर्चा है कि इतनी बड़ी रकम पाये जाने के बाद अब मामले की जांच में ईडी की भी एंट्री हो सकती है।

Image credits: social media

UPSC टॉपर से लेकर मां बनने तक...2023 में चर्चा में रहीं टीना डाबी IAS

इस IAS ने 2 बार क्रैक किया UPSC, टीना डाबी भी करती हैं इनको फॉलो

मिलिए दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित जानवर से, जिसने पूरे किये 191 वर्ष

द आर्चीज स्टार अगस्त्य नंदा ने इस स्कूल से की है पढ़ाई, ये है सपना