Hindi

घर में कितना कैश रख सकते हैं! धीरज साहू के जब्त रुपयों का क्या होगा?

Hindi

जब्त कालाधन कहां जायेगा?

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से जब्त करीब 300 करोड़ रुपये की नगदी के बाद अब ये रकम कहां, किसके पास जायेगी, घर में कितना कैश रख सकते हैं? क्या प्रावधान है।

Image credits: social media
Hindi

घर में कितना कैश रख सकते हैं?

घर में जितना चाहे कैश रख जाते हैं लेकिन शर्त यह है कि ये कैश कालाधन न हो। कमाई का सटीक सोर्स पता होना जरूरी है।

Image credits: social media
Hindi

कालेधन पर टैक्स के साथ जुर्माना भी

छापेमारी में बेहिसाब धन मिले और यह धन रखने वाला अपनी कमाई का वैध, कानूनी सोर्स नहीं बता पाये तो उसे टैक्स के साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

Image credits: social media
Hindi

अवैध धन पर कितना जुर्माना

यदि किसी छापेमारी में अवैध धन जब्त किये जाते हैं तो कैश रखने वाले को उस धन प्राप्ति का वैध सोर्स बताना पड़ता है यदि नहीं बता पाये तो उन्हें 137% तक जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Image credits: social media
Hindi

छापेमारी में जब्त पैसा कहां जाता है

जब्त नगदी का आकलन करने के बाद इसका पंचनामा फाइल होता है। बैक अधिकारियों की मौजूदगी में जब्त नगदी की लिस्ट बनती है। इसके बाद इसे किसी सरकारी बैक के अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

छापेमारी में जब्त रुपयों का क्या होता है?

जब्त जगदी पर विभाग की ओर से एक फाइनल कुर्की तैयार की जाती है। कुर्की की पुष्टि के लिए मामला अदालत में जाता है। मुकदमा समाप्त होने तक पैसा बैंक में ही रहता है।

Image credits: social media
Hindi

आरोपी दोषी पाया गया तो पैसा केंद्र की संपत्ति वरना वापस

यदि आरोपी दोषी पाया गया तो पैसा केंद्र की संपत्ति बन जाता है वहीं यदि आरोपी बरी कर दिया जाता है तो उसे सारी नकद राशि वापस कर दी जाती है।

Image Credits: social media