Education

धीरज साहू के घर, ठिकानों से अबतक मिले इतने कैश, लॉकर भी खुलेगा

Image credits: social media

नोटों से भरे 156 बैग और 30 अलमारियां

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के झारखंड, ओडिशा के विभिन्न ठिकानों और घर पर आईटी छापे के बीच नोटों से भरे 156 बैग और 30 अलमारियां मिली। इस सांसद के पास बेहिसाब संपत्ति मिली है।

Image credits: social media

नोट गिनने की बड़ी मशीनें भुवनेश्वर और ओड़िशा से मंगाई

छापे में मिले नोट इतने ज्यादा हैं कि दर्जनों मशीनें इसे गिनने के लिए लगानी पड़ी।कई मशीनें नोट गिनते-गिनते खराब हो गई। फिर नोट गिनने की बड़ी मशीनें भुवनेश्वर और ओड़िशा से मंगाई गईं।

Image credits: social media

300 करोड़ से ज्यादा नगदी

अनुमान है कि 300 करोड़ से ज्यादा नगदी है। अबतक 260 करोड़ रुपये की गिनती की जा चुकी है। शुक्रवार और आज सांसद के रांची स्थित आवास पर छापेमारी चली। 

Image credits: social media

आज खुल सकते हैं धीरज साहू के लॉकर

सां सदधीरज साहू के घर से नोटों और ज्वेलरी से भरे 3 बैग मिले हैं। शनिवार को धीरज साहू के लॉकर खोले जाने की संभावना है। देश में कानूनी तौर पर जब्त की गई यह अबतक की सबसे बड़ी नगदी है।

Image credits: social media

झरखंड, ओडिशा के इन ठिकानों पर छापेमारी

आकर विभाग ने संबलपुर, बलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला, भुवनेश्वर, बोकारो और रांची में धीरज साहू से जुड़े अलग-अलग ठिकनों पर छापेमारी की है।

Image credits: social media

बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से नाता

धीरज साहू बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़े हैं, जो छापे में शामिल बौध डिस्टिलरीज की एक ग्रुप कंपनी है।

Image credits: social media

झारखंड के धीरज साहू हैं राज्यसभा सांसद

झारखंड के धीरज साहू 2010 से कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं। उनके भाई शिव प्रसाद साहू भी कांग्रेस से रांची से दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं।

Image credits: social media