बिना डिग्री, बिना रिज्यूमे 40 LPA की जॉब! बेंगलुरु की कंपनी का अनोखा ऑफर

Published : Feb 27, 2025, 01:49 PM ISTUpdated : Feb 27, 2025, 01:52 PM IST
Bengaluru Tech Company Job Offer Without Degree

सार

Bengaluru Tech Company Job Offer Without Degree: बेंगलुरु की एक कंपनी बिना डिग्री और रिज्यूमे के 'क्रैक्ड' फुल-स्टैक इंजीनियर को ₹40 लाख सालाना का ऑफर दे रही है। 0-2 साल के अनुभव वालों के लिए भी मौका है, बस कोडिंग स्किल्स दिखानी होगी। जानिए डिटेल।

Bengaluru Tech Company Job Offer Without Degree: आज के समय में अच्छी नौकरी पाने के लिए टॉप कॉलेज की डिग्री और शानदार रिज्यूमे होना जरूरी माना जाता है, लेकिन बेंगलुरु की एक कंपनी ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। अगर आप एक 'क्रैक्ड' फुल-स्टैक इंजीनियर हैं, तो आपके पास बिना डिग्री और बिना रिज्यूमे के भी 40 लाख रुपये सालाना कमाने का मौका है! यह ऑफर न सिर्फ फ्रेशर्स बल्कि 0-2 साल के अनुभव वाले उम्मीदवारों के लिए भी खुला है। बस शर्त इतनी है कि आपको कोडिंग का बेहतरीन नॉलेज होना चाहिए और इसे साबित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ काम दिखाना होगा।

क्या है इस जॉब का ऑफर?

बेंगलुरु (इंदिरानगर) स्थित Smallest AI कंपनी ने अपने ऑफिशियल हैंडल से यह अनोखा जॉब पोस्ट शेयर किया। इसमें बताया गया कि कंपनी को ऐसे इंजीनियर की जरूरत है जो टेक्नोलॉजी में महारत रखता हो, भले ही उसके पास कोई बड़ी डिग्री न हो।

  • सैलरी पैकेज: 40 लाख रुपये प्रति वर्ष (CTC)
  • बेस सैलरी: 15-25 LPA
  • ESOPs: 10-15 LPA
  • स्थान: बेंगलुरु (इंदिरानगर)
  • एक्सपीरिएंस: 0-2 साल
  • काम का तरीका: हफ्ते में 5 दिन ऑफिस से
  • शैक्षणिक योग्यता: कोई जरूरी नहीं
  • रिज्यूमे: जरूरी नहीं

ये भी पढ़ें- IQ Test:सुपर ब्रेन वाले ही सॉल्व कर सकते हैं ये 9 ट्रिकी सवाल! आप हैं?

आवेदन कैसे करें?

जो भी इस नौकरी में रुचि रखते हैं, उन्हें केवल 100 शब्दों में खुद का परिचय देना होगा और अपने सबसे बेहतरीन काम के लिंक शेयर करने होंगे। आवेदन info@smallest.ai पर भेजे जा सकते हैं।

 

 

जॉब ऑफर पर लोगों का रिएक्शन

इस अनोखी भर्ती प्रक्रिया को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “सबसे बड़ी बात यह है कि यहां कॉलेज की डिग्री मायने नहीं रखती!” दूसरे यूजर ने कहा, “सबको 'क्रैक्ड' इंजीनियर चाहिए, लेकिन मैं नॉर्मल हूं और फिर भी आपकी कंपनी को ग्रो करने में मदद कर सकता हूं!” एक अन्य यूजर ने लिखा, "भविष्य में शायद इसी तरह से हायरिंग होगी, यह काफी दिलचस्प तरीका है!"

नई सोच, नई हायरिंग

यह जॉब ऑफर इस बात का संकेत है कि अब कंपनियां काबिलियत को ज्यादा महत्व दे रही हैं, न कि डिग्री या पारंपरिक रिज्यूमे को। अगर आप तकनीकी रूप से मजबूत हैं और अपनी स्किल्स को सही तरीके से दिखा सकते हैं, तो यह शानदार मौका आपके लिए हो सकता है।

ये भी पढ़ें- CUET PG 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां है डाउनलोड Link, एग्जाम फॉर्मेट, शिफ्ट्स समेत पूरी डिटेल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए