REET 2024: परीक्षा केंद्र में क्या ले जाना है जरूरी और क्या है बैन? अभ्यर्थियों के लिए जरूरी गाइड

Published : Feb 27, 2025, 10:26 AM ISTUpdated : Feb 27, 2025, 10:29 AM IST
rajasthan reet 2024 exam day rules

सार

REET 2024: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा REET 2024, 27-28 फरवरी को हो रही है। परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश और नियम, क्या करें और क्या न करें, सबकुछ यहां चेक करें।

REET 2024: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा दिन आ गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित REET 2024 परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हो रही है। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक होगी। पहले दिन, यानी 27 फरवरी को, पहली शिफ्ट में 4,61,321 और दूसरी शिफ्ट में 5,41,599 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राज्य के 41 जिलों में 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न कराया जाएगा। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो परीक्षा के दौरान क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए, यह जानना बेहद जरूरी है। जानिए REET 2024 (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) एग्जाम से जुड़े जरूरी निर्देश।

राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024: क्या करें (REET 2024 Exam Do’s)

समय से परीक्षा केंद्र पहुंचें: पहली शिफ्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के अभ्यर्थियों को दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।

एडमिट कार्ड साथ लाएं: परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) अनिवार्य है।

पहचान पत्र जरूरी है: आधार कार्ड या अन्य कोई मान्य फोटो पहचान पत्र लेकर जाएं।

पेन साथ रखें: परीक्षा के लिए नीले या काले रंग का बॉल पेन साथ ले जाना आवश्यक है।

प्रश्नपत्र पढ़कर हल करें: सीट पर बैठने के बाद प्रश्नपत्र और OMR शीट के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर उत्तर अंकित करें।

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2025: आज 12वीं केमिस्ट्री और 10वीं की कई भाषाओं की परीक्षा, जानें जरूरी गाइडलाइन

राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024: क्या न करें (REET 2024 Exam Don’ts)

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स न लाएं: मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं होगी।

अनुचित कपड़े न पहनें: अभ्यर्थियों को बिना जेब वाले शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता या कुर्ती पहनने की सलाह दी गई है। बड़े बटन वाले कपड़े और मोटे जूते-चप्पल पहनने की अनुमति नहीं होगी।

नशे की सामग्री न लाएं: बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू जैसी किसी भी प्रकार की नशीली वस्तु परीक्षा केंद्र में ले जाना सख्त मना है।

क्वेश्चन पेपर घर न ले जाएं: परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्नपत्र को बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं मिलेगा: परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Haryana Board Class 12 Exam 2025: सख्त नियमों के बीच 5 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, चेक करें जरूरी गाइडलाइन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां