12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी जॉब के लिए बेस्ट ट्रेंडिंग कोर्स 2025

Published : Sep 09, 2025, 06:02 PM ISTUpdated : Sep 09, 2025, 07:01 PM IST

Best Courses After 12th: 12वीं के बाद कई शानदार कोर्स ऑप्शन हैं, जो आपके लिए हाई सैलरी जॉब और करियर ग्रोथ के रास्ते खोलते हैं। अगर आप इंजीनियरिंग जैसी डिग्री नहीं लेना चाहते, तो जानिए करियर बनाने के लेटेस्ट ट्रेंडिंग कोर्स और करियर ऑप्शन क्या हैं।

PREV
17
12वीं के बाद हाई सैलरी जॉब दिलाने वाले शानदार कोर्स

आज के समय में ज्यादातर साइंस स्टूडेंट्स 12वीं के बाद BTech को ही पहला विकल्प मानते हैं। लेकिन सच यह है कि करियर बनाने का रास्ता सिर्फ BTech तक ही सीमित नहीं है। अगर आपकी रुचि किसी और फील्ड में है या आप इंजीनियरिंग के लंबे और महंगे कोर्स से बचना चाहते हैं, तो ऐसे कई शानदार विकल्प मौजूद हैं जो आपको अच्छी नौकरी और हाई सैलरी दिला सकते हैं।

27
साल 2025 के ट्रेंडिंग कोर्स

दरअसल, आजकल इंडस्ट्री की जरूरतें बदल चुकी हैं। कंपनियां सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि स्किल्स और प्रैक्टिकल नॉलेज को ज्यादा अहमियत देती हैं। ऐसे में बीएससी, बीई, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, बीसीए और बीबीए जैसे कोर्स तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। जानिए इन कोर्सेस में क्या खास है और कैसे ये आपके करियर को नई दिशा दे सकते हैं।

37
कॉर्पोरेट सेक्टर में जॉब चाहिए तो करें बीबीए

अगर आपका इंटरेस्ट मैनेजमेंट, बिजनेस या एंटरप्रेन्योरशिप में है तो बीबीए आपके लिए सही कोर्स है। इसमें फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑपरेशंस और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट जैसी पढ़ाई कराई जाती है। यह कोर्स कॉर्पोरेट सेक्टर में प्लेसमेंट दिलाने के लिए स्टूडेंट्स को अच्छी तरह तैयार करता है।

47
आईटी करियर के लिए बेस्ट है बीसीए कोर्स

आज के डिजिटल दौर में बीसीए काफी पॉपुलर कोर्स है। इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वेब टेक्नोलॉजी, डेटाबेस मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सिखाया जाता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए खास है जो आईटी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं।

57
जल्दी जॉब पाना है तो करें इंजीनियरिंग डिप्लोमा

अगर आप जल्दी जॉब करना चाहते हैं तो इंजीनियरिंग डिप्लोमा एक बेहतरीन विकल्प है। इसे 10वीं या 12वीं के बाद किया जा सकता है। यह कोर्स प्रैक्टिकल नॉलेज और इंडस्ट्री-सेंट्रिक स्किल्स पर ज्यादा फोकस करता है। इसकी अवधि बीटेक से कम होती है, फीस भी कम लगती है और जॉब मिलने के मौके ज्यादा होते हैं।

67
एकेडमिक फील्ड में करियर बनाना है तो करें बीएससी

बीएससी तीन साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है, जो रिसर्च, हेल्थकेयर, फार्मा, एग्रीकल्चर और एकेडमिक फील्ड में करियर बनाने वालों के लिए शानदार विकल्प है। यह कोर्स छात्रों को मजबूत साइंटिफिक बेस देता है।

77
रिसर्च में आगे बढ़ने के लिए बेस्ट है BE कोर्स

BE कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बेहतर है जो रिसर्च या आगे एमटके और पीएचडी जैसी पढ़ाई करना चाहते हैं। बीटेक जहां प्रैक्टिकल स्किल्स पर ध्यान देता है, वहीं बीई थ्योरी और बेसिक प्रिंसिपल्स को मजबूत करता है।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories