BSF को मिली पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर, जानिए इंस्पेक्टर भावना चौधरी की कठिन ट्रेनिंग और उपलब्धियां

Published : Oct 13, 2025, 02:12 PM IST
Bhawna Chaudhary BSF first female flight engineer

सार

Bhawna Chaudhary BSF Achievement: बीएसएफ एयर विंग के इतिहास में पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बनकर इंस्पेक्टर भावना चौधरी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। दो महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद भावना ने प्रैक्टिकल फ्लाइंग और तकनीकी अनुभव हासिल किए। जानिए

BSF Air Wing First Female Flight Engineer: बीएसएफ (Border Security Force) एयर विंग ने अपने 50 साल के इतिहास में पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर को शामिल किया है। वह महिला फ्लाइट इंजीनियर हैं, इंस्पेक्टर भावना चौधरी, जिन्होंने न केवल बीएसएफ बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी ने भावना चौधरी और चार अन्य पुरुष ऑफिसर्स को फ्लाइंग बैज दिए। इस सम्मान के साथ, भावना का नाम बीएसएफ के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया।

इंस्पेक्टर भावना चौधरी ने कैसे हासिल की यह उपलब्धि?

इंस्पेक्टर भावना चौधरी ने यह उपलब्धि कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण के दम पर हासिल की। अगस्त महीने में शुरू हुई ट्रेनिंग में उन्होंने और चार अन्य अधिकारियों ने दो महीने की तेज और इंटेंसिव ट्रेनिंग पूरी की। इस दौरान उन्होंने 130 घंटे की प्रैक्टिकल फ्लाइंग और तकनीकी ट्रेनिंग ली। इन प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सिर्फ थ्योरी ही नहीं, बल्कि असली परिस्थितियों का अनुभव भी मिला। खासतौर पर पंजाब और अन्य राज्यों में बाढ़ राहत कार्यों में हेलिकॉप्टर मिशन के दौरान, भावना और उनके सहयोगियों ने फ्लाइटिंग की चुनौतियों और जिम्मेदारियों को समझा।

ये भी पढ़ें: कौन हैं स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा, जो उड़ाएंगी मिग-21 फाइटर प्लेन की ऐतिहासिक आखिरी उड़ान? 

BSF ने भी शुरू किया है फ्लाइट इंजीनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम

बीएसएफ एयर विंग ने लंबे समय से Mi-17 हेलिकॉप्टर के लिए फ्लाइट इंजीनियर की कमी महसूस की थी। पहले बैच के तीन अधिकारियों को भारतीय वायुसेना ने ट्रेनिंग दी थी, लेकिन दूसरे बैच के लिए एयर फोर्स में ट्रेनिंग स्लॉट उपलब्ध नहीं थे। इसी कारण, गृह मंत्रालय की अनुमति के साथ BSF ने अपनी खुद की इंटर्नल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू की। इस पहल के तहत पांच अधिकारी, जिनमें भावना चौधरी भी शामिल हैं, अब पूरी तरह से प्रशिक्षित फ्लाइट इंजीनियर बन गए हैं।

BSF एयर विंग 1969 से दे रहा योगदान

बीएसएफ एयर विंग को 1969 में गृह मंत्रालय की एविएशन इकाई का जिम्मा दिया गया था। तब से यह विंग देश के कठिन इलाकों में मिशन को पूरा करता रहा है। राजस्थान के रेगिस्तान, कश्मीर की बर्फीली घाटियां, या पूर्वोत्तर के घने जंगलों तक पहुंचता है। BSF एयर विंग सिर्फ सीमा क्षेत्रों की निगरानी नहीं करता, बल्कि आपदा राहत, मेडिकल इवैक्यूएशन और मानवता सहायता जैसे महत्वपूर्ण मिशनों में भी अहम भूमिका निभाता है। इंस्पेक्टर भावना चौधरी की उपलब्धि न सिर्फ महिला सशक्तिकरण की मिसाल है, बल्कि यह बताती है कि सीमा सुरक्षा में अब महिलाएं भी बराबर योगदान दे रही हैं।

ये भी पढ़ें: ड्रोन पायलट कैसे बनें? भारत में कहां होती है ट्रेनिंग और कैसे मिलता है DGCA सर्टिफिकेट

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद