IIT JAM 2026: आईआईटी बॉम्बे ने बढ़ाई रजिस्ट्रेशन डेट, जानें कैसे करें आवेदन और कब है एग्जाम?

Published : Oct 13, 2025, 10:58 AM IST
iit jam 2026 registration date extended

सार

IIT JAM 2026 की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 15 फरवरी 2026 को होगी। जानें आवेदन प्रक्रिया, कैटेगरी वाइज फीस और एग्जाम पैटर्न समेत जरूरी डिटेल।

IIT JAM 2026 Registration Date Extended: आईआईटी में मास्टर्स करने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट आई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने IIT JAM 2026 (Joint Admission Test for Masters) के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

IIT JAM 2026 परीक्षा कब होगी?

IIT JAM 2026 परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2026 को किया जाएगा। परीक्षा दो सत्रों में कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में आयोजित होगी। इस एग्जाम के जरिए उम्मीदवार देशभर के IITs में MSc, MSc-PhD, Joint PhD, Dual Degree और अन्य PG प्रोग्राम्स में एडमिशन पा सकते हैं।

IIT JAM 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले JAM Online Application Processing System (JOAPS) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड सेट करना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवार को Enrollment ID और OTP ईमेल व मोबाइल पर मिल जाएगा।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर IIT JAM 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, कितनी लगेगी फीस? 

IIT JAM परीक्षा पैटर्न

IIT JAM परीक्षा सात विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें तीन तरह के प्रश्न शामिल होंगे-

  • MCQ (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन)
  • MSQ (मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन)
  • NAT (न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन)
  • उम्मीदवार चाहें तो एक या दो पेपर दे सकते हैं।

IIT JAM रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

कैटेगरी एक पेपर के लिए फीसदो पेपर के लिए फीस
महिला, SC, ST PwD 1000 रुपए1350 रुपए
अन्य उम्मीदवार 2000 रुपए2700 रुपए

फॉर्म में सुधार करने का मिलेगा मौका

आवेदन करते समय यदि किसी उम्मीदवार ने अपनी श्रेणी (Category), जेंडर (Gender), एग्जाम सिटी या जन्मतिथि (Date of Birth) गलत दर्ज की है, वे 300 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देकर बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार अतिरिक्त टेस्ट पेपर जोड़ सकते हैं या पहले भरे टेस्ट पेपर को बदल सकते हैं, जिसकी लास्ट डेट 10 नवंबर 2025 है।

IIT JAM 2025 हेल्पलाइन नंबर

IIT JAM 2026 से जुड़ी अधिक जानकारी या किसी भी तरह की दिक्कत के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर दिए गए हेल्पलाइन सेक्शन पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- UGC NET December Exam 2025 की डेट्स घोषित, यहां देखें एग्जाम पैटर्न और इंपोर्टेंट डेट्स

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद