भावना कुमारी योगापट्टी के उत्क्रमिक विद्यालय की छात्रा हैं। वह बताती हैं कि उन्होंने कभी प्लान नहीं बनाया कि दिन में कितने घंटे पढ़ाई करनी है। हालांकि, एक दिन पहले ही तय कर लेती थी कि अगले दिन कौन सा टॉपिक पढ़ना है और उसे कंप्लीट करके ही छोड़ती थी।
करियर डेस्क : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। इस बार भी मैट्रिक की परीक्षा में बेटियों का दबदबा कायम रहा है। पश्चिमी चंपारण (West Champaran) की भावना कुमारी (Bhavna Kumari) ने 500 में से 484 अंक पाकर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। भावना के पिता खेती-किसानी का काम करते हैं। बेटी की सफलता पर वे काफी खुश हैं। भावना का कहना है कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता और टीचर्स का सहयोग है।
पिता किसान, बेटी बिहार की टॉपर
इतना शानदार रिजल्ट आने के बाद भावना कुमारी का कॉन्फिडेंस हाई है। वह छोटे से गांव ओझवलिया की रहने वाली हैं। उनके पिता राकेश झा खेती का काम करते हैं। माता नीरु देवी घर का कामकाज संभालती हैं। दोनों ने बेटी को पढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।
IAS बनना चाहती है टॉपर बिटिया
भावना कुमारी योगापट्टी के उत्क्रमिक विद्यालय की छात्रा हैं। अपनी सफलता को लेकर वे कहती हैं कि उन्होंने पूरी रणनीति के साथ हाईस्कूल के परीक्षा की तैयारी की। वो ये नहीं तय करती थीं कि दिन में कितने घंटे पढ़ने है। हालांकि दन भर में क्या पढ़ना है, इस टॉपिक को जरूर तय कर लेती थीं। उस दिन उस टॉपिक को कंप्लीट करने के बाद ही मानती थी। भावना का सपना IAS ऑफिसर बनने का है। आगे की पढ़ाई कहां से करना चाहती हैं, इसको लेकर उन्होंने अभी कुछ नहीं सोचा है।
बेटी टॉपर बनी पापा-मम्मी खुश हो गए
भावना तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। उनका एक छोटा भाई भी है। बेटी की इस सफलता से माता-पिता खुश हैं। पूरा परिवार आज जश्न मना रहा है। आस-पड़ोस के लोगों को भी बेटी पर नाज है। पिता का कहना है कि उनकी बेटी किसी बेटे से कम नहीं है। बिहार की टॉपर बनकर उसने परिवार और जिला का नाम रोशन कर दिया है। वह जहां से पढ़ना चाहती है, उसे वहां से पढ़ाएंगे। कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। हम अपनी बेटी के लिए सबकुछ करेंगे।
इसे भी पढ़ें