Maths टीचर ने फोन कर बताया- बबुआ तुम टॉप कर गए हो, घर में बंटने लगी मिठाई, प्राइमरी शिक्षक का लड़का ऐसे बना बिहार का टॉपर

रूमान अशरफ शेखपुरा जिले के इस्लामिया स्कूल के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि रिजल्ट आने के बाद मैथ्य टीचर ने उन्हें फोन किया और बताया कि वह टॉप कर गए हैं। इसके बाद बाकी शिक्षकों के फोन भी आने लगे और बधाईयों को तांता लग गया। 

करियर डेस्क : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2023) शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। दोपहर 1 बजे के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने नतीजों का ऐलान किया। इस बार बिहार का रिजल्ट 81.04 प्रतिशत रहा है। शेखपुरा के मोहम्मद रुमान अशरफ ने पूरा प्रदेश ही टॉप कर लिया है। उन्हें बिहार बोर्ड में पहला स्थान मिला है। रुमान को कुल 500 में से 489 अंक मिले हैं। उनके पिता टीचर हैं। बेटे की इस सफलता पर माता-पिता और पूरा परिवार खुश है।

Maths टीचर ने फोन पर रिजल्ट बताया

Latest Videos

बिहार बोर्ड में पहला स्थान पाने वाले रुमान अशरफ ने अपनी इस सफलता पर सभी टीचर्स, फैमिली और आसपास के लोगों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इन सभी की मदद से ही उनका रिजल्ट इतना अच्छा आ पाया है। रुमान ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद मैथ्य टीचर ने उन्हें फोन किया और बताया कि वह टॉप कर गए हैं। इसके बाद बाकी शिक्षकों के फोन भी आने लगे और बधाईयों को तांता लग गया।

पढ़ने में हमेशा मिला फैमिली का सपोर्ट

रूमान अशरफ शेखपुरा जिले के इस्लामिया स्कूल के छात्र हैं। उन्होंने कोर्स कंप्लीट होने के बाद गाइड से रिवीजन किया और नोट्स को दोहराया। उन्होंने बताया कि जब वे पढ़ने बैठते थे, तब घर का कोई भी मेंबर उन्हें डिस्टर्ब नहीं करता था। परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन हैं। सभी का खूब सहयोग मिला है।

पेपर अच्छा हुआ पर टॉप करूंगा नहीं पता

अशरफ ने बताया कि उनकी फैमिली पढ़ाई में हर जगह उनके साथ रही है। जब वे पेपर देकर लौटते थे, तब कभी भी नंबर नहीं मिलाया करते थे। उनका पेपर अच्छा हुआ है, इस बात का अंदाजा उन्हें था लेकिन वे नहीं जानते है कि बिहार टॉप कर जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी आगे क्या करना है, इसको लेकर ज्यादा सोचा नहीं है। बता दें कि अशरफ के पिता प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं और बेटे की इस सफलता पर काफी खुश हैं.

इसे भी पढ़ें

Bihar Board 10th Result : 5 सिंपल स्टेप में पाएं बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ये है Direct Link

 

12th साइंस में 94.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बना ऑटो ड्राइवर का बेटा, 8 से 10 घंटे करता था पढ़ाई

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?