जयपुर की अवनी मल्होत्रा के टैलेंट से Microsoft इंप्रेस, 64.61 लाख की सैलरी का ऑफर, IIM संबलपुर में टूट गया रिकॉर्ड

अवनी मल्होत्रा कंप्यूटर साइंस से बीटेक हैं और आईआईएम संबलपुर से एमबीए कर रही हैं। वह तीन साल तक इंफोसिस में काम कर चुकी हैं। उनका मैनेजमेंट स्किल माइक्रोसॉफ्ट को काफी पसंद आया। अवनी काफी टैलेंटेड हैं।

करियर डेस्क : IIM संबलपुर की छात्रा ने कमाल कर दिया है। टैलेंट को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने 64.61 लाख का पैकेज ऑफर किया है। यह हाईएस्ट पैकेज की जॉब ऑफर है। वह जयपुर (Jaipur) की रहने वाली है। इस साल प्लेसमेंट सीजन में आईआईएम संबलपुर (IIM Sambalpur Placement) में रिकॉर्ड टूट गया है। MBA 2021-2023 बैच को 100% प्लेसमेंट मिला है। आइए जानते हैं कौन हैं हाईएस्ट पैकेज पानी वाली छात्रा और प्लेसमेंट में क्या-क्या हुआ..

अवनी मल्होत्रा का टैलेंट देख इंप्रेस हुआ माइक्रोसॉफ्ट

Latest Videos

IIM संबलपुर में MBA स्टूडेंट अवनी मल्होत्रा (Avni Malhotra) का टैलेंट देख माइक्रोसॉफ्ट भी इंप्रेस हो गया और उन्हें सबसे ज्यादा पैकेज का जॉब ऑफर किया। अवनी अपने कॉलेज प्लेसमेंट में माइक्रोसॉफ्ट के इंटरव्यू में शामिल हुईं और 5-6 राउंड में आगे बढ़ती गईं। उनका मैनेजमेंट और इंफोसिस में तीन साल तक काम का एक्सपीरिएंस माइक्रोसॉफ्ट को काफी पसंद आया और उन्हें 64.61 लाख सैलरी का जॉब ऑफर किया। अवनी मल्होत्रा कंप्यूटर साइंस से बीटेक हैं और आईआईएम संबलपुर से एमबीए कर रही हैं।

मेरी मां मेरी सबसे बड़ी टीचर-अवनी मल्होत्रा

आईआईएम संबलपुर, उड़ीसा की स्टूडेंट अवनी मल्होत्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय पैरेंट्स को दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी मां एक टीचर हैं और उन्होंने ही परफेक्शन की हैबिट्स उनमें डेवलप की है। पिता डॉक्टर हैं और उन्होंने सिखाया कि हमेशा अपने कम्यूनिकेशन को काम करना चाहिए. इसके साथ ही अवनी ने आईआईएम संबलपुर और उन फैकल्टी का शुक्रिया किया है, जिनसे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला और वे ट्रेंड हो पाईं।

IIM संबलपुर में 100 परसेंट प्लेसमेंट

IIM संबलपुर में 100 परसेंट प्लेसमेंट हुआ है। जिसमें MBA 2021-2023 बैच का सालाना पैकेज देश में 64.61 लाख रुपए का है और इंटरनेशनल लेवल पर हाईएस्ट पैकेज 64.15 लाख का है। एवरेज सैलरी 16.64 लाख रुपए एनुअल पर एमबीए बैच 2021-2023 का ऑफर मिला है। छात्राओं की एवरेज सैलरी पैकेज ऑफर 18.25 लाख रुपए का हुआ है। इस बैच के टॉप 10 स्टूडेंट्स को एवरेज पैकेज 31.69 लाख का मिला है। इस साल प्लेसमेंट के लिए माइक्रोसॉफ्ट, वेदांता, तोलाराम, अमूल, अडानी, ईवाई, एक्सेंचर, कॉग्निजेंट, डेलॉइट और अमेजॉन जैसी कंपनियां पहुंची थी।

इसे भी पढ़ें

पहले दो अटेम्प्ट में प्री एग्जाम भी क्लीयर न कर पाने वालीं देव्यानी सिंह ने कैसे पास की UPSC, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

 

IPS बनने से पहले रिसेप्शनिस्ट थीं पूजा यादव, ट्यूशन पढ़ाकर निकालती थीं खर्च, दिलचस्प है सफलता की कहानी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी