आटा चक्की चलाने वाले की बेटी बनी बिहार की टॉपर, 12वीं कॉमर्स में 2nd रैंक

Published : Mar 21, 2023, 04:47 PM ISTUpdated : Mar 21, 2023, 04:51 PM IST
Bihar Board 12th Commerce Topper Komal Kumari

सार

12वीं टॉपर्स लिस्ट में सबसे ज्यादा छात्राएं ही शामिल हैं। साइंस में 8 टॉपर में से चार छात्राएं हैं। आर्ट्स में 8 में 5 छात्राएं और कॉमर्स में 13 में 11 छात्राओं ने टॉप किया है। कॉमर्स में औरंगाबाद की सौम्या शर्मा और रजनीश  पाठक को पहला स्थान मिला है।

करियर डेस्क : बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2023) में इस बार भी छात्राओं ने धमाल मचा दिया है। साइंस-कॉमर्स और आर्ट्स में बेटियों का ही दबदबा है। साइंस स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्ट्स का रिजल्ट 82.74 प्रतिशत और कॉमर्स का 93.35 प्रतिशत है। टॉपर्स लिस्ट में सबसे ज्यादा छात्राएं ही शामिल हैं। साइंस में 8 टॉपर में से चार छात्राएं हैं। आर्ट्स में 8 में 5 छात्राएं टॉपर बनी हैं। वहीं, कॉमर्स में 13 में 11 छात्राओं ने टॉप किया है। कॉमर्स में पहली पोजिशन औरंगाबाद की सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक को मिला है। वहीं, गया की गरीब परिवार की बेटी कोमल कुमारी ( Bihar Board 12th Commerce Topper Komal Kumari) ने भी टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

पिता चलाते हैं आटा चक्की

कोमल कुमारी गया के मिर्जा गालिब कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में उन्हें पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। उनका घर गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली में पड़ता है। पिता परिवार का गुजारा आटा चक्की चलाकर करते हैं। बेटी की सफलता से पूरा परिवार खुश है। पिता का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज है। कोमल का रिजल्ट जैसे ही आया, परिवार में जश्न मनने लगा। आसपास के लोगों का आना जाना भी लगातार बना हुआ है और वे बेटी को बधाई दे रहे हैं।

10वीं में भी टॉपर थीं कोमल कुमारी

कोमल कुमारी को इंटर कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 500 में से 474 मार्क्स मिले हैं। उनका रिजल्ट 94.9 प्रतिशत है। अपनी इस सफलता पर कोमल काफी खुश हैं। उनका कहना है कि माता-पिता ने उनके साथ जो मेहनत की है, उसकी बदौलत आज उनका रिजल्ट इतना अच्छा है। कोमल का कहना है कि सेल्फ स्टडी पर फोकस करने से उन्हें काफी मदद मिली है। बता दें कि 10वीं में भी कोमल ने टॉप किया था। तब स्कूल में उन्हें सबसे ज्यादा नंबर मिले थे।

इसे भी पढ़ें

परिवार चलाने पिता बेचते हैं दूध, बेटी बनीं बिहार बोर्ड 12वीं साइंस की टॉपर, सपना IAS बनना है

 

Bihar Board 12th Toppers : बिहार में लड़कियां ही BEST, साइंस-आर्ट्स और कॉमर्स हर स्ट्रीम में इनका ही दबदबा

 

PREV

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?