
BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से जल्द ही 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार परीक्षा में शामिल सभी छात्र बेसब्री से कर रहे हैं। आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से जल्द ही बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी करने को लेकर डेट और टाइम की घोषणा की जाएगी। जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा होगी। इस दौरान टॉपर्स लिस्ट, मेरिट लिस्ट और कुल पास प्रतिशत की भी जानकारी दी जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों को बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2025 का रिजल्ट कब आएगा, इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी देगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपना 12वीं स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि पिछले साल यानि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 में 23 मार्च को घोषित किया गया था और उस साल कुल 87.21% छात्र पास हुए थे। रिजल्ट की तारीख और समय से जुड़े सभी अपडेट्स बिहार बोर्ड के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर शेयर की जाती है। इसके अलावा, छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखें।
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। इस साल कुल 12.92 लाख छात्रों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे। परीक्षा राज्यभर के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
BSEB हर साल इंटर रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कांन्फ्रेंस आयोजित करता है। इस साल भी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही घोषित की जाएगी। इस दौरान टॉपर्स के नाम, मेरिट लिस्ट, पास प्रतिशत और कंपार्टमेंट परीक्षा के डेट्स और डिटेल्स भी शेयर किए जाएंगे।
छात्र अपना BSEB 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए यहां दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
बीएसईबी 12वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। अगर कोई छात्र न्यूनतम पासिंग मार्क्स हासिल नहीं कर पाता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट और डिटेल रिजल्ट घोषित होने के बाद बताई जाएगी।