BSEB Inter Exam 2023: 1 फरवरी से शुरू हो रही बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा, जानिए इस बार कितने छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

BSEB Inter Exam 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 1 फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 79 हजार 729 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पटना में 80 परीक्षा केंद्र पर 41 हजार 612 लड़के और 38 हजार 117 लड़कियां परीक्षा देंगी।

Ashutosh Pathak | Published : Jan 31, 2023 6:40 AM IST

एजुकेशन बोर्ड। BSEB Inter Exam 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से 1 फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए राज्य में कुल 79 हजार 729 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस बार भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष परीक्षा कराई जाएगी और इसके लिए आवश्यक तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था हो चुकी है। बता दें कि पटना में 80 परीक्षा केंद्रों पर 41 हजार 612 लड़के और 38 हजार 117 लड़कियां परीक्षा दें सकती हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बात करते हुए चंद्रशेखर सिंह ने कहा, निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा के लिए कुल मिलाकर 4 हजार 213 पर्यवेक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया गया है। प्रत्येक 25 उम्मीदवारों के लिए एक पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को किसी भी प्रतिबंधित वस्तु जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

जानिए किस स्तर पर कहां तैयारी

चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों की तलाशी दो स्तरों पर की जाएगी। हमने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा बनाए रखने के लिए 90 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 13 स्क्वाड मजिस्ट्रेट, 6 फ्लाइंग स्क्वाड और 5 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि के दौरान लोगों के जमावड़े और दूसरी अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी। पूरे राज्य में इंटरमीडिएट परीक्षा देने के लिए 13 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा 11 फरवरी को समाप्त होगी। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!