कुछ सपनों के मर जाने से...बिहारी छोरे ने साबित किया IIT JEE में फेल होना करियर का खात्मा नहीं...

कोरोना काल में जब नौकरियां जा रहीं थी और नए जॉब्स के रास्ते बंद हो चुके थे तो बिहार के बांका जिले के रहने वाले अयान कुमार ने ऐसा कर दिखाया जोकि दूसरे के लिए प्रेरणा का केंद्र बन गया।

Dheerendra Gopal | Published : May 16, 2024 12:12 PM IST / Updated: May 16 2024, 06:28 PM IST

IIT JEE failure: आईआईटी दिल्ली में एडमिशन का सपना टूटने के बाद बिहार के एक युवक ने साबित कर दिया कि करियर किसी एक लक्ष्य के हासिल नहीं होने से खत्म नहीं होता। कोरोना काल में जब नौकरियां जा रहीं थी और नए जॉब्स के रास्ते बंद हो चुके थे तो बिहार के बांका जिले के रहने वाले अयान कुमार ने ऐसा कर दिखाया जोकि दूसरे के लिए प्रेरणा का केंद्र बन गया।

दरअसल, हर मध्यमवर्गीय परिवारों की तरह बिहार के बांका के रहने वाले अयान कुमार का भी सपना आईआईटी क्रैक कर दिल्ली आईआईटी में दाखिला का था। लेकिन अचानक आई वैश्विक महामारी कोविड-19 ने उनके जीवन में नकरात्मक मोड़ लाया। अयान का पालन-पोषण बिहार के बांका में एक परिवार में हुआ। उनके परिवार के पास एक छोटी सी आभूषण की दुकान थी और अयान से उम्मीद की जाती थी कि वह एक दिन इसकी देखभाल करेगा।

Latest Videos

लेकिन भविष्य में तो कुछ और था…

छोटे शहर के इस लड़के के भविष्य में तो कुछ और ही लिखा था। घर का बिजनेस संभालने की बजाय अयान ने पहले तो अपने सपने को पूरा करने के लिए जी जान से मेहनत की। लेकिन आईआईटी जेईई परीक्षा में वह सफल नहीं हो सका। घर और समाज के दबाव के आगे अयान ने आईआईटी की बजाय बांका में पीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले लिया। पढ़ाई पूरी की। जब कैंपस सेलेक्शन या नौकरी की बारी आई तो पूरी दुनिया में आई महामारी ने उसके सपनों पर भी एक बार फिर ब्रेक लगा दिया।

लेकिन इस बार महामारी ने केवल उसके करियर को ही तबाह नहीं किया बल्कि पारिवारिक बिजनेस को भी तहस नहस कर दिया। देश के करोड़ों परिवारों की तरह एक झटके में अयान का परिवार कर्ज में डूब गया।

अयान की पढ़ाई पूरी तो हो चुकी थी लेकिन न नौकरी थी न ही कोई उम्मीद इसके मिलने की दिख रही थी। यहां अयान ने हौसला नहीं छोड़ा। उसने अपनी क्रिएटिविटी को आजमाने की सोची और वीएफएक्स वीडियो को लेकर प्रयोग शुरू कर दिया। शार्ट वीडियो एप्प जोश पर वह अपने वीएफएक्स वीडियो पोस्ट भी करने लगा, इसके एवज में उसके पाकेट मनी की दिक्कतें दूर हो गईं।

वीएफएक्स ने अब दी करियर को ऊंचाई

अयान कुमार ने बताया कि उसने वीएफएक्स सीखा। विभिन्न उपकरणों के साथ प्रयोग किया। उसने बताया कि उसके दोस्त ने उसे जोश एप के बारे में बताया था। वह उस पर घंटो बीताने लगा। वहां के वीडियो देखने में घंटों बिताता था। बकौल अयान कुमार: मैं कई कंटेंट क्रिएटर्स से प्रेरित था लेकिन कभी किसी की नकल नहीं करना चाहता था। मुझे एहसास हुआ कि मुझे बच्चों का मनोरंजन करना पसंद है और मैंने वीएफएक्स वीडियो बनाए क्योंकि मैं एक बच्चे की तरह महसूस करना और उन्हें प्रेरित करना चाहता था।

अयान ने बताया कि वीडियो धीरे-धीरे लोकप्रिय होने लगे। बच्चे-अभिभावकों के बीच वह लोकप्रिय हुआ तो तमाम लोगों ने उससे संपर्क किया। अयान बताते हैं कि उनके कंटेंट साफ-सुथरे और आकर्षक रहते, जिस वजह से माता-पिता अपने बच्चों को उनके वीडियो दिखाना पसंद करते थे। इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर इंडियन क्रिएटर्स आने लगे। प्लेटफ़ॉर्म पर 250Mn मंथली एक्टिव यूजर्स हैं, जिनमें से कम से कम 40% भारत के गैर-मेट्रो शहरों में हैं। आज अयान के 250k+ फॉलोअर्स हो गए हैं। वह यहां से पैसे भी कमा रहे हैं।

अयान जोश पर पैसा कमाने वाले एकमात्र क्रिएटर नहीं हैं। 1000 से अधिक ऐसे क्रिएटर्स हैं जिन्होंने जोश क्रिएटर प्रो को धन्यवाद देते हुए ऑनलाइन आय का एक स्रोत ढूंढ लिया है। यह कार्यक्रम किसी भी वीडियो के लिए क्रिएटर्स को भुगतान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। क्रिएटर प्रो उन क्रिएटर्स को भी भुगतान करता है जिनके बहुत कम फॉलोअर्स हैं या जो अभी क्रिएटर्स के रूप में शुरुआत कर रहे हैं - यानी वे अपने पहले वीडियो से कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Video: मां ने लंच बॉक्स में रख दिया बेटे लिए प्यार भरा नोट, लव स्टोरी में आई ऐसी मोड़ कि जो भी सुना वह हंसी न रोक सका…

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया