बिहार SHS CHO भर्ती 2024: 4000+ पद, सैलरी 40 हजार रुपये तक!

Published : Nov 05, 2024, 04:10 PM IST
Bihar SHS CHO Recruitment 2024

सार

Bihar SHS CHO Recruitment 2024: बिहार SHS द्वारा 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पदों पर भर्ती। 40,000 रुपये तक वेतन। ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर तक।

Bihar SHS CHO Recruitment 2024: बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (स्वास्थ्य उप केंद्र) के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा के आधार पर की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर, 2024, शाम 6:00 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती में कुल 4500 पद भरे जाएंगे, जो सामुदायिक स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है।

पात्रता मानदंड, आयु सीमा, सैलरी

  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 42 से 45 वर्ष है, जो 1 अक्टूबर, 2024 तक मान्य है।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी, जो सरकारी नियमों के अनुसार होगी।
  • चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह वेतन 40 हजार रुपये तक मिलेगी।

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र (CCH) का छह महीने का एकीकृत पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करना आवश्यक है। यह पाठ्यक्रम शैक्षणिक वर्ष 2020 के बाद का होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

  • UR/EWS/BC/EBC- पुरुष- ₹500, महिला- ₹250
  • SC/ST- (बिहार निवासी)- पुरुष- ₹250, महिला- ₹250
  • PwBD- पुरुष- ₹250, महिला- ₹250

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: shs.bihar.gov.in।
  • होमपेज पर CHO 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • नए यूजर के लिए रजिस्ट्रेशन करें और पहले से रजिस्टर्ड कैंडिडेट डायरेक्ट लॉगिन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सभी डिटेल दोबारा चेक करने के बाद, एप्लीकेशन जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज की एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

Bihar SHS CHO Recruitment 2024 Direct Link to Apply

Bihar SHS CHO Recruitment Notification 2024

इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन की लास्ट डेट: 21 नवंबर, 2024
  • सेलेक्शन प्रोसेस: लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट को इंटरव्यू की जानकारी बाद में दी जाएगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार मौका

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है। यह भर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार अवसर है।

ये भी पढ़ें

MBA की पढ़ाई के लिए अमेरिका टॉप चॉइस, महिला आवेदनों में रिकॉर्ड वृद्धि

चाणक्य नीति: इन 10 जगहों पर चुप रहना ही समझदारी, मुंह पर लगा लें ताला

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कितने पढ़े-लिखे हैं बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना? टीवी स्टार बनने से पहले करते थे ये नौकरी
Gaurav Khanna Wife: कितनी पढ़ी-लिखी हैं आकांक्षा चमोला? बिग बॉस 19 विनर की वाइफ को जानिए