Bihar Special Teacher Recruitment 2025: शिक्षक के 7279 पदों पर भर्ती जल्द, यहां देखें योग्यता

Published : May 22, 2025, 12:33 PM IST
Bihar Special Teacher Recruitment 2025

सार

Bihar Special Teacher Recruitment 2025: बिहार में 7279 विशेष शिक्षकों की भर्ती के लिए BSSTET 2025 जल्द ही आयोजित होगा। कक्षा 1 से 8 तक के लिए पद उपलब्ध हैं। BSEB की वेबसाइट पर नजर रखें।

Bihar Special Teacher Recruitment 2025: अगर आप विशेष शिक्षा में प्रशिक्षित हैं और सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही "बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (BSSTET) 2025" आयोजित करने जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह शिक्षक उन छात्रों को पढ़ाने का काम करेंगे जिन्हें विशेष देखभाल और शिक्षा की जरूरत होती है, और ये सभी पद रेगुलर स्कूलों में होंगे।

Bihar Special Teacher Recruitment का नोटिफिकेशन जल्द

हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बहुत जल्द इसका नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर नजर बनाए रखें।

Bihar Special Teacher Recruitment Vacancy: कुल कितनी वैकेंसी हैं?

BSSTET 2025 के अंतर्गत कुल 7279 पदों पर भर्ती होगी जिसमें पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए 5534 पद और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1745 पद हैं।

BSSTET Age Limit and Eligibility: पात्रता, उम्र सीमा

पेपर 1 (कक्षा 1 से 5) के लिए उम्मीदवार ने 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों। साथ ही उसके पास D.El.Ed (Special Education) या B.Ed (Special Education) की डिग्री होनी चाहिए। पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) होनी चाहिए। इसके साथ ही B.Ed (Special Education) का प्रशिक्षण अनिवार्य है। उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 47 वर्ष है।

Bihar Special Teacher Recruitment Exam Pattern: परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। कुल परीक्षा समय होगा 2 घंटे 30 मिनट। यह परीक्षा खास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है जो विशेष शिक्षा में प्रशिक्षित हैं और सरकारी स्कूलों में स्थायी शिक्षक के तौर पर काम करना चाहते हैं। आवेदन प्रक्रिया की तिथि और नोटिफिकेशन जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे secondary.biharboardonline.com पर रेगुलर रूप से विजिट करते रहें। आवेदन से पहले सभी पात्रता मापदंडों की अच्छी तरह जांच कर लें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए