बिहार विधानसभा परिषद में 172 पदों पर निकली भर्तियां, कैंडिडेट यहां करें अप्लाई

Published : Jul 25, 2023, 06:27 AM IST
student

सार

बिहार विधान परिषद की ओर से 172 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 25 जुलाई से कैंडिडेट ऑफशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। 

एजुकेशन डेस्क। बिहार में युवाओं के लिए नौकरियों की बंपर वैकेंसी है। बिहार विधान परिषद में 172 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इनमें असिस्टेंट, रिपोर्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड और लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों के लिए एप्लीकेशन मांगी गई हैं। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।

एप्लीकेशन का प्रोसेस मंगलवार 25 जुलाई 2023 से शुरू होगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट  21 अगस्त 2023 तक है। बिहार विधान परिषद भर्ती अभियान के तहत कुल 172 रिक्तियों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा।

ये भी पढ़ें. आरआरबी पीओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, कैंडिडेट यहां से करें डाउनलोड

भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
बिहार विधान परिषद 2023 में निकली भर्तियों में रिपोर्टर, असिस्टेंट, असिस्टेंट कार्यवाहक के पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए राज्य/केंद्र सरकार से संबद्ध किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास राज्य सरकार या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान या इंटरमीडिएट काउंसिल से इंटरमीडिएट योग्यता होनी चाहिए। वहीं सिक्योरिटी गार्ड के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास इंटरमीडिएट काउंसिल या राज्य/केंद्र सरकार के बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल से इंटरमीडिएट होना चाहिए।

एप्लीकेशन के लिए मिनिमम आयु
बिहार विधान परिषद में सहायक और सहायक विधान पदाधिकारी पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर और लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए आयु 18 वर्ष तय है। जबकि अधिकतम आयुसीमा 37 वर्ष है।

ये भी पढ़ें. JEECUP Exam 2023: जेईई सीयूपी एग्जाम 26 जुलाई से, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

अप्लीकेशन फीस भी तय
बिहार विधान परिषद भर्ती 2023 के लिए अप्लाई करने वाले एससी/एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी और बिहार के सभी रिजर्व और जनरल कैटेगरी के परमानेंट निवासियों को 600 रुपये का एप्लीकेशन फीस देनी होगी। जबकि दूसरे स्टेट्स के अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है।

सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर पद पर एप्लीकेशन देने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और विमेंस कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये है। अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट को 800 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। ऑफिस अटेंडेंट के पद पर के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और सभी महिला कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 150 रुपये है, जबकि अन्य कैटेगरी के लिए 300 रुपये है।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है